छतरपुर । रक्तदान के प्रति युवा जाग्रत हो रहे हैं। रक्तदानी संस्थाओं के संपर्क में आकर युवा विशेष अवसरों पर रक्तदान करने का मौका तलाश रहे हैं। रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि नगर में रक्तदान को लेकर युवाओं में जागरूकता आई है और अब युवा जन्मदिन पर रक्तदान करने में पीछे नही रहते वह केक काटने से पहले रक्तदान करते है और किसी का जीवन बचाते है ऐसे ही अपने जन्मदिन पर रामजी गुप्ता(मंटू)ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक आकर सर्वप्रथम पीड़िता महिला के लिए रक्तदान कर उनका जीवन बचाया उनके साथ आयुष जड़िया और बजरंग दल के जिला संयोजक सूरज बुंदेला उपस्थित रहे और उन्होंने सभी से रक्तदान की अपील भी की।
Post Views: 99,983