भोपाल राजधानी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के ऐलान के बाद पिछले कुछ दिनों से ऐसे दलाल सक्रिय हैं जो लोगों से पैसा लेकर उनकी नौकरी लगाने का दावा करते हैं और बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए हड़प लेते हैं I ऐसा ही एक मामला राजधानी के पिपलानी नगर थाना इलाके में सामने आया हैI यहां की अशोक विहार कॉलोनी में किराए का मकान लेकर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दिनेश गुर्जर भिंड के रहने वाले हैंI वह बेरोजगार है और एक अच्छी नौकरी की तलाश में जुटे हुए हैं I उन्होंने कई परीक्षाएं दी थी परंतु असफलता हाथ लगी I
6 महीने पहले सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर बेरोजगारों को रोजगार से लगाने की घोषणा के बाद दिनेश भी अपनी नौकरी को लेकर सक्रिय हुआ उनके एक परिचित ने बताया कि भोपाल का रवि सोनी नाम का युवक लोगों की नौकरी लगाने का काम कर रहा हैI उन्होंने रवि सोनी से संपर्क किया तो रवि सोनी ने उन्हें वन विभाग में वनरक्षक की नौकरी लगाने की बात कहीं I फिर कुछ दिनों तक बातचीत चलती रही I उसके बाद दिनेश सिंह ने 15 अप्रैल 2023 को दिनेश सिंह ने रवि सोनी से फाइनल बात की I रवि ने कहा कि वनरक्षक के लिए 15 लाख रुपए खर्च करने होंगे I
आरोपी कई दिनों तक उसे टालता रहा परेशान होकर दिनेश ने पिपलानी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ 420 धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया
