Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, July 27, 2024, 11:53 am

Saturday, July 27, 2024, 11:53 am

Search
Close this search box.

भिंड के बेरोजगार युवक को भोपाल के शातिर ठग ने वनरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर हड़पे 12 लाख 50 हजार रुपए

बेरोजगार युवक
Share This Post

भोपाल राजधानी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के ऐलान के बाद पिछले कुछ दिनों से ऐसे दलाल सक्रिय हैं जो लोगों से पैसा लेकर उनकी नौकरी लगाने का दावा करते हैं और बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए हड़प लेते हैं I ऐसा ही एक मामला राजधानी के पिपलानी नगर थाना इलाके में सामने आया हैI यहां की अशोक विहार कॉलोनी में किराए का मकान लेकर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दिनेश गुर्जर भिंड के रहने वाले हैंI वह बेरोजगार है और एक अच्छी नौकरी की तलाश में जुटे हुए हैं I उन्होंने कई परीक्षाएं दी थी परंतु असफलता हाथ लगी I

6 महीने पहले सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर बेरोजगारों को रोजगार से लगाने की घोषणा के बाद दिनेश भी अपनी नौकरी को लेकर सक्रिय हुआ उनके एक परिचित ने बताया कि भोपाल का रवि सोनी नाम का युवक लोगों की नौकरी लगाने का काम कर रहा हैI उन्होंने रवि सोनी से संपर्क किया तो रवि सोनी ने उन्हें वन विभाग में वनरक्षक की नौकरी लगाने की बात कहीं I फिर कुछ दिनों तक बातचीत चलती रही I उसके बाद दिनेश सिंह ने 15 अप्रैल 2023 को दिनेश सिंह ने रवि सोनी से फाइनल बात की I रवि ने कहा कि वनरक्षक के लिए 15 लाख रुपए खर्च करने होंगे I

बेरोजगार युवकबेरोजगार दिनेश सिंह ने इतनी बड़ी राशि खर्च करने में असमर्थता व्यक्त की इसकेI बाद रवि ने ढाई लाख रुपए कम करते हुए 12 लाख 50 हजार रुपए में सौदा तय किया और 15 अप्रैल को पहली किस्त के रूप में दो लाख रूपए प्राप्त कर लिएI फिर धीरे-धीरे करके उसने दिनेश से 12लाख 50 हजार रुपए ले लिए परंतु अप्रैल चला गया अब जुलाई भी जाने को है और 2 माह बाद आचार संहिता लग जाएगी I ऐसे में दिनेश को लगा कि अब उसकी नौकरी लगेगी नहीं और इस दौरान दिनेश को यह भी पता चला कि रवि सोनी नाम का व्यक्ति कई लोगों के साथ नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर चुका है उसके बाद दिनेश ने रवि पर अपने रुपए वापस लेने के लिए दबाव बनाया I

आरोपी कई दिनों तक उसे टालता रहा परेशान होकर दिनेश ने पिपलानी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ 420 धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया


Share This Post

Leave a Comment