रोशन ने सातवें रक्तदान से प्रसूता महिला आरती साहू और उसके गरवस्थ शिशु की बचाई जान
छतरपुर । जब संयोग बनता है तो सारी मुश्किलें स्वतः हल हो जाती है आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने जानकारी दी कि प्रसूता आरती साहू की डिलवरी ऑपरेशन से एक निजी नर्सिंग होम में हो रही थी डॉ ने जिसके चलते दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता बताई थी एक यूनिट जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक से उपलब्ध हो गया था किंतु दूसरी यूनिट रेयर ओ नेगेटिव होने के कारण कहीं व्यवस्था नही हो पा रही थी महिला के परिजनों ने जैसे ही अपनी समस्या आपाजी ब्लड ग्रुप को बताई तब ग्रूप की और से सक्रिय रक्तदानी रोशन सौदागर ने अपने सातवें रक्तदान से महिला और उसके गर्वस्थ शिशु को नया जीवनदान दिया।
