मतदान केन्द्रों में सुचारू रहे व्यवस्थाएं
स्कूल एवं आंगनबाड़ी में शतप्रतिशत रहें बच्चों की उपस्थित
छतरपुर, कलेक्टर संदीप जी.आर. ने गुरुवार को छतरपुर जनपद के धामची, कटरा, पठापुर ग्रामों के मतदान केन्द्र, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से मध्यान्ह भोजन के बारे में और स्कूल में हो रही पढ़ाई के बारे में पूछा। स्कूल के प्राचार्यों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया की बच्चों को उपस्थित शतप्रतिशत रहे और मिलने वाले भोजन को प्रतिदिन चेक करें।

Author: Canon Times
Post Views: 99,997