Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 9, 2023, 12:03 am

Saturday, December 9, 2023, 12:03 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

ब्रेकिंग न्यूज़-पूर्व तत्कालीन प्रभारी ए आर सी एस रविंद्र शर्मा, शासकीय ग्रामीण सहकारी समिति पर संपत्ति भ्रष्टाचार का आरोप… पूरी खबर पड़े

Share This Post

पूर्व तत्कालीन प्रभारी ए आर सी एस रविंद्र शर्मा सहकारिता विभाग द्वारा कहीं जगह पर सोसाइटियों में प्लांट बनाएl

र्तमान में ग्वालियर खोजीपुरा सोसाइटी में हुआ आवंटन कराकर निजी निवास बना कर रह रहे हैंl इनका पुश्तैनी मकान सबलगढ़ में यह सबलगढ़ के रहने वाले हैं l इन्होंने जिला शिवपुर मैं पूर्व में शासकीय गृह निर्माण समिति में 30 बाई 50 का बायपास रोड पर प्लांट भू आवंटन रविंद्र शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा शासकीय गृह निर्माण समिति के सदस्य हैंlशिवपुरी

इनकी सदस्यता क्रमांक 235 एवं इनका प्लांट क्रमांक ए-21 आवंटित है एवं पंजीकृत तथा वर्ष 2008 में उक्त प्लाट की रजिस्ट्री की गईl

रविंद्र शर्मा की पत्नी नीता शर्मा पिता प्रभु दयाल शर्मा के नाम प्लांट भू आवंटित सूची क्रमांक 64 पर निश्चित हैl शासकीय सिंचाई गृह निर्माण समिति के अंदर दोनों पति-पत्नी ने अलग-अलग सोसाइटियों में भू आवंटन कराए गएl

जिला शिवपुर मैं तथा रविंद्र शर्मा द्वारा पूर्व में विमल तिवारी को जिला शिवपुर मैं कई कंट्रोल तथा बड़ौदा में कंट्रोल खुलवाए गएl वर्तमान में उन्हें लाल सिंह कंबोज संचालित करते हैं l यह सब विमल तिवारी की बेनामी संपत्ति का हिस्सा है आम का साधन विमल तिवारी की पत्नी साधना तिवारी भी संचालक मंडल में शामिल है और इन्हें सहकारिता विभाग के जसपाल सिंह जादौन देख रेख में संचालित है lसब लेखा जोखा जिला शिवपुर सहकारिता विभाग में उपलब्ध हैl सब कड़ी भ्रष्टाचार की एक दूसरे से जुड़ी हुई है l

वर्तमान में विमल तिवारी करोड़ों रुपए के संपत्ति तथा बेनामी संपत्ति आय से अधिक संपत्ति के मालिक हैं l इनके भाई बंधु के नाम संपत्ति, उनकी पत्नी के नाम संपत्ति और उनके रिश्तेदारों के नाम संपत्ति, यह वर्ष 2009 से वर्ष 2010 मैं आजीविका परियोजना एनआरएलएम में सर्विस पर आएl

वर्तमान में यह पीएफटी मेंबर है ज्यादा से ज्यादा इनकी वेतन सैलरी ₹40,000 होगीl इससे पहले यह फिलोजपुरा सहकारी समिति में विक्रेता के पद पर कार्यरत रहे जहां पर इन्हें लगभग हजार रुपए वेतन सैलरी रही होगीl इसमें इन्होंने अपना परिवार का पालन पोषण भी किया तथा अपने दोनों बच्चों को पढ़ाया लिखाया l डॉक्टर इंजीनियर भी बनाया प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करवाई और इन 15 सालों में यह करोड़ के संपत्ति के मालिक भी बनेl

क्या यह सब पॉसिबल है बिना भ्रष्टाचारी गमन घोटाले के?

Canon Times
Author: Canon Times


Share This Post

1 thought on “ब्रेकिंग न्यूज़-पूर्व तत्कालीन प्रभारी ए आर सी एस रविंद्र शर्मा, शासकीय ग्रामीण सहकारी समिति पर संपत्ति भ्रष्टाचार का आरोप… पूरी खबर पड़े”

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
What does "money" mean to you?
  • Add your answer