Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, September 14, 2024, 6:48 am

Saturday, September 14, 2024, 6:48 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

ब्रेकिंग न्यूज़-आयुक्त मध्य प्रदेश शासन ने माना जिला शिवपुर मध्य प्रदेश सहायक आयुक्त ध्रुव कुमार झारिया अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़-आयुक्त मध्य प्रदेश शासन ने माना जिला शिवपुर मध्य प्रदेश सहायक आयुक्त ध्रुव कुमार झारिया अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।
Share This Post

ब्रेकिंग न्यूज़-आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाऐ मध्य प्रदेश के पत्र क्रमांक/गृह निर्माण/2024/470 भोपाल दिनांक-14/06/2024 का आज दिनांक तक सहायक आयुक्त ध्रुव कुमार झारिया जिला शिवपुर मध्य प्रदेश द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया गया और उनकी अवहेलना करते हुए सिंचाई विभाग गृह निर्माण समिति के सदस्यों से गलत भाषा का दुरुपयोग किया गय।  जबकि आयुक्त सहकारिता मध्य प्रदेश शासन ने पत्र लिखकर सीधे-सीधे निर्देश दिए हैं “एक सप्ताह के अंदर दोषियों के विरुद्ध पूर्ण कार्रवाई करके जानकारी देनी थी” और आयुक्त द्वारा सांप निर्देश दे दिए गए थे lब्रेकिंग न्यूज़-आयुक्त मध्य प्रदेश शासन ने माना जिला शिवपुर मध्य प्रदेश सहायक आयुक्त ध्रुव कुमार झारिया अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।

उल्लिखित करवाई वा जानकारी नियत समय सीमा में पूर्ण ना होने पर आपके विरुद्ध आगामी कार्रवाई प्रस्तावित की जावेगी परंतु ध्रुव झरिया सहायक आयुक्त जिला शिवपुर दोषियों को बचाने के पूरे प्रयास में लगे हुए हैं l जबकि शासकीय सिंचाई गृह निर्माण सहकारी समिति में तत्कालीन अध्यक्ष कैलाश नारायण पाराशर तत्कालीन सचिव विमल तिवारी द्वारा की गई अनियमितता की पूरी जांच पूर्व में कार्यालय सहायक आयुक्त द्वारा हो चुकी है l

जांच प्रतिवेदन दोषियों को विरोध की गई आवदेनिक कार्यवाही तथा कृत्य कार्यकाल खत्म होने के बाद फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराना, मुंह मांगे दामों पर अपात्र लोगों को आबंटन देना, फर्जी तरीके से सदस्यता दिलाना, स्वयं सचिव द्वारा फर्जी सदिस्ता लेनाl

यह सब चीज साबित हो चुका है उसके बाद भी दोषियों को बचाया जा रहा है l ध्रुव कुमार झारिया सहायक आयुक्त द्वारा जबकि आयुक्त महोदय मध्य प्रदेश शासन सहकारिता विभाग ने पत्र के माध्यम से सहायक आयुक्त ध्रुव कुमार झारिया जिला शिवपुर मध्य प्रदेश से साफ-सा एफ लिखित करवाई की गई है l

ब्रेकिंग न्यूज़-आयुक्त मध्य प्रदेश शासन ने माना जिला शिवपुर मध्य प्रदेश सहायक आयुक्त ध्रुव कुमार झारिया अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।

शासकीय दायित्व के प्रति घोर उदासीनता लापरवाही एवं अपराधियों को संरक्षण प्रदाय करने की श्रेणी में आता है l उक्त संबंध में आयुक्त महोदय मध्य प्रदेश शासन द्वारा सीधा-सीधा पत्र के माध्यम से बता दिया गया है। सहायक आयुक्त ध्रुव कुमार झारिया को क्यों ना आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की जावे उक्त संबंध में अपना उत्तर वह स्पष्टीकरण तीन दिवस में इस कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें l परंतु ध्रुव कुमार झारिया सहायक आयुक्त जिला शिवपुर मध्य प्रदेश द्वारा दोषियों को बचाया जा रहा है l

 

अगर सिंचाई विभाग गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्य उनसे मिलते हैं या फोन पर चर्चा करते हैं तो उनसे गलत व बदतमीजी भाषा का प्रयोग करते हैं l जहां तक कि उनका यह कहना है जो मुझे उचित लगेगा वह मैं करूंगा ऐसे पात्र तो आते रहते हैं मैंने प्रशासक को बोल दिया है अब उसके हाथ में कार्रवाई करना यह काम मेरा नहीं है।


Share This Post

Leave a Comment