Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, September 14, 2024, 10:33 pm

Saturday, September 14, 2024, 10:33 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

भारतीय जनता पार्टी का बूथ विजय अभियान प्रारंभ

Share This Post

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भोपाल, मुंगावली के बूथ पर पहुंचे प्रदेश संगठन महामंत्री

भोपाल,13/03/2024। भारतीय जनता पार्टी का बूथ विजय अभियान बुधवार से पूरे प्रदेश में प्रारंभ हुआ। इस दस दिवसीय अभियान के पहले दिन पार्टी के नेता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि विभिन्न बूथों पर पहुंचे तथा बूथ कार्यकर्ताओं की बैठकें लीं। पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल और प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा राजधानी भोपाल के बूथों पर पहुंचे, वहीं प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने बडवानी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने मुंगावली, प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंडला ने बूथ पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान पार्टी नेताओं ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आग्रह किया।बूथ विजय अभियान

हर पात्र व्यक्ति को दिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ-श्री अजय जामवाल
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल बूथ विजय अभियान के अंतर्गत बुधवार को दक्षिण पश्चिम विधानसभा के वार्ड क्र. 33, भीमनगर के बूथ क्रमांक 141 पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरे बूथ में यह पता लगाएं किन-किन लोगों को केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। ऐसे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़कर उनका लाभ दिलाएं। श्री जामवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर बूथ 370 वोट बढ़ाने के लिए जो जड़ी-बूटी दी है, उसे पूरा करने में कार्यकर्ता जुट जाएं। इसके उपरांत श्री जामवाल ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क किया तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान बूथ विस्तारक श्री शंकर मकरोनिया, बूथ अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बूथ पर 370 वोट बढ़ाकर मोदी जी के संकल्प को पूरा करें कार्यकर्ता – डॉ. महेन्द्र सिंह
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने ठीकरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 03 के बूथ क्रमांक 117 पर पहुंचकर बूथ विजय अभियान का शुभारंभ कर जनसम्पर्क किया। साथ ही मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट कर प्रचंड बहुमत से प्रत्याशी को जिताने का आव्हान भी किया। डॉ. महेन्द्र सिंह ने बूथ समिति की बैठक में कहा कि हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए हमें केंद्र और प्रदेश की भाजपा की डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाथार्थियों एवं नव मतदाताओं से संपर्क कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते दस वर्षों में किए गए विकास, गरीब कल्याण व जनकल्याणकारी कार्यों को सामने रखें और भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का आह्वान करें। डॉ. सिंह ने कहा कि हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को हमें पूरा करना है। हमारे नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन किया और उन्होंने अपना बलिदान तक दे दिया। इसलिए हर बूथ पर पार्टी के 370 वोट बढ़ाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चरणों में समर्पित करें, यही डॉ. मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

विजय के संकल्प के साथ हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाएं-हितानंद 
बूथ विजय अभियान के अंतर्गत प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी मुंगावली विधानसभा के ग्राम अतरेजी में बूथ क्रमांक 262 पर पहुंचे। उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उनका मार्गदर्शन किया। इस दौरान श्री हितानंद जी ने कहा कि भाजपा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास से जोड़े रखने के लिए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पितृ पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था। डॉ मुखर्जी के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरा किया। पार्टी कार्यकर्ताओं को इस इतिहास से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जी ने हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया है, जो डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता विजय के संकल्प के साथ इस लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक तिवारी, मुंगावली विधायक श्री बृजेंद्र सिंह यादव, जिला महामंत्री श्री रविंद्र लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया, मुंगावली विधानसभा संयोजक श्री नरेश ग्वाल, बहादुरपुर मंडल अध्यक्ष श्री चंद्रभान दांगी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती नेहा जैन तथा बूथ अध्यक्ष श्री सौरभ जैन उपस्थित रहे।
बूथ की बैठक के पश्चात प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी अशोकनगर पहुंचे, जहां सर्किट हाउस पछाड़ी खेड़ा पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस दौरान अशोकनगर के 12 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। श्री हितानंद जी ने अंग वस्त्र पहनाकर भाजपा में उनका स्वागत किया।

उपमुख्यमंत्री शुक्ल रीवा के बूथ पर पहुंचे
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल रीवा के दीनदयाल मंडल के वार्ड क्र. 22 के बूथ क्रमांक 150 पर बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख व कार्यकर्ताओं की बैठक ली एवं आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर बूथ 370 वोट बढ़ाने के लिए जो मंत्र दिया है, उसे पूरा करने में कार्यकर्ता जुट जाने का आव्हान किया।
*370 वोट बढ़ाने के संकल्प के लिए जुट जाएं कार्यकर्ता – श्री कैलाश विजयवर्गीय*
मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने बूथ विजय अभियान के तहत मंडला जिले के मंडला नगर मंडल के रानी अवंतीबाई वार्ड के बूथ क्र. 310 में बूथ कार्यकर्ता एवं लाभार्थियों से चर्चा की। श्री विजयवर्गीय ने बूथ के कार्यकर्ताओं और लाभार्थियों से कहा कि पूरे बूथ में यह पता लगाएं किन-किन लोगों को केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। ऐसे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़कर उनका लाभ दिलाएं। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर बूथ 370 वोट बढ़ाने के लिए जो मंत्र दिया है, उसे पूरा करने में कार्यकर्ता जुट जाएं। श्री विजयवर्गीय ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क किया तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला अध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, श्री विनोद कछवाह, मंडल अध्यक्ष श्री अनुराग चौरसिया, बूथ अध्यक्ष श्री राहुल बरमैया उपस्थित थे। बाद में श्री विजयवर्गीय ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान के नाम पर कांग्रेस ने देश की जनता से वोट लिया परंतु कभी गरीब की चिंता नहीं की। 2014 के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नेता, नीति और नीयत के कारण देश के हर वर्ग और हर क्षेत्र में विकास हुआ है।बूथ विजय अभियान

प्रदेश शासन के मंत्री, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने लिया 370 वोट बढ़ाने का संकल्प
इसी तरह पूरे प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ता बुधवार को बूथ विजय अभियान के तहत अपने अपने बूथों पर शामिल हुए। पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने बूथ की बैठक ली और लाभार्थियों के बीच पहुंचकर बूथ पर 370 वोट बढाने के लिए जुटने का आव्हान किया।
प्रदेश शासन के मंत्री श्री नारायण सिंह पवार राजगढ़ के ब्यावरा वार्ड क्रमांक 14 के बूथ क्रमांक 80 पर बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति, बीएलओ से चर्चा कर बूथ पर संपर्क किया।


Share This Post

Leave a Comment