Explore

Search

Saturday, February 15, 2025, 1:25 pm

Saturday, February 15, 2025, 1:25 pm

पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा” के लिए कमलापति स्टेशन होकर जाएगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

Share This Post

 इसी क्रम में मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो दिनांक 16.05.2023 को इंदौर शहर से “पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा” के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन *मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, *रानी कमलापति,* इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी,
इस ट्रेन में यात्रियों के लिए 03 वातानुकूलित और 08 शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे। वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा के लिए बुकिंग चालू है।
यात्रा के दौरान यात्रियों को चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन ए.सी. स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय भ्रमण के लिए नॉन एसी टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। कोविड नियमों का पालन होगा।
इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिएI

*भोपाल*- 8287931656, 8287931725, 9321901861, 9321901862
*इंदौर*- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8297931656
*जबलपुर*- 0761-2998807, 9321901832, 8287931656, 9987931725, 9321901862


Share This Post

Leave a Comment