विधानसभा में घर-घर जाकर राखी बांध रहीं अर्चना सिंह
छतरपुर। जिले के कद्दावर भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू की धर्मपत्नी और छतरपुर की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह की पहचान जनप्रतिनिधि के रूप में न होकर छतरपुर विधानसभा की बेटी और बहन के रूप में है और यही कारण है कि विधानसभा का हर युवा उन्हें अपनी बहन तथा हर बुजुर्ग बपनी बेटी मानता है। श्रीमती अर्चना सिंह भी विधानसभा वासियों के सम्मान के बदले उनकी सेवा करती हैं और सभी तीज-त्यौहार विधानसभावासियों के साथ मनाती हैं। इसी क्रम में आने वाले रक्षाबंधन के पर्व को यादगार बनाने का संकल्प श्रीमती अर्चना सिंह ने लिया है। इस वर्ष वे पूरी छतरपुर विधानसभा में घर-घर जाकर राखियां बांटकर लोगों का आशीर्वाद ले रही हैं।
इस संबंध में अर्चना सिंह का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब वे किसी त्यौहार को संपूर्ण विधानसभावासियों के साथ मना रही हैं, इससे पहले भी भारतीय संस्कृति के तमाम त्यौहारों को लोगों के साथ मिलकर मनाती आई हैं। चाहे दीवाली हो, चाहे होली, नवरात्रि हो या रक्षाबंधन, हर त्यौहार को वे छतरपुर शहर सहित विधानसभा की जनता के साथ मनाना पसंद करती हैं। इसी क्रम में इस वर्ष उन्होंने भाई-बहिन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन विधानसभा की जनता के साथ मनाने का निर्णय लिया है। आयोजन के तहत वे छतरपुर शहर सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों के घरों तक जाकर राखी देते हुए आशीर्वाद और स्नेह पा रही हैं। अर्चना सिंह ने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करना शुरू कर दिया है। छतरपुर शहर के अलावा वे ग्रामीण अंचलों में जा-जाकर लोगों को राखी भेंट कर रही हैं। इस दौरान लोगों का भरपूर स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन उन्हें मिल रहा है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.