भगवान मतंगेश्वर के दर्शन किए, लोगों ने किया स्वागत
छतरपुर। आज प्रात: सूर्योदय पर जैन गड़ा चार्य श्री विराग सागर जी महाराज अपने समस्त मुनि संघ के साथ खजुराहो में प्रवेश करने पर पोद्दार चौराहा पर जैन समाज के साथ बड़ी संख्या में मतँगेश्वर सेवा समिति, बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के सदस्यों, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, सेक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों एवं सनातन प्रेमियों के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात् समस्त आचार्य एवं मुनि भगवान मतँगेश्वर के दर्शन करने पहुंचे। इसके पश्चात् भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पं. सुधीर शर्मा के विशेष आग्रह पर आचार्य श्री एवं मुनि संघ ने भगवान मतँगेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर पदम सिंह ( झाड़ू वाले बाबा ) के दर्शन किये। आज के इस विशेष स्वागत एवं आध्यत्मिक बौद्धिक कार्यक्रम में केसी जैन, योगेश जैन, मुकेश जैन, आयुष जैन, श्रीमति सुधा जैन, महक जैन, ऋषि सोनी, हेमंत कारपेंटर, वीरू सीगोत, इकबाल खान, अभिजीत ओस्माण्ड एवं बड़ी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
