1300 किलोमीटर की पदयात्रा कर मनोकामना पूरी करने बागेश्वर धाम जा रही शिवरंजनी
छतरपुर। गंगोत्री से छतरपुर के बागेश्वर धाम तक करीब 1300 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहीं स्वर कोकिला शिवरंजनी तिवारी 14 जून को अपनी मनोकामना संजोए कड़कड़ाती धूप में छतरपुर पहुंचेंगी।जब उनसे यह सवाल किया गया कि वे ऐसी कड़कड़ाती धूप में कष्ट झेलते हुए आगे बढ़ रही हैं, क्या यह सही है जब उन्होंने कहा कि जब बागेश्वर धाम से लगन लगा ली है तो फिर जो होगा सो देखा जाएगा।उल्लेखनीय है कि उनके छतरपुर आगमन पर स्थानीय लोगों उनके स्वागत की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।

Author: Canon Times
Post Views: 59,752