कलेक्टर को आपबीती सुनाने पहुंची पहली पत्नी और बेटी
छतरपुर। जिले की बिजावर विधानसभा क्षेत्र के एक कांग्रेसी नेता पर उसकी पत्नी और बेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदन देते हुए नेता की पत्नी ने कहा कि उसके पति ने उसे तलाक दिए बगैर दूसरा विवाह कर लिया है और जिस लड़की से उसने विवाह किया है वह उसकी बेटी की उम्र की है। महिला ने पति के ऊपर प्रताडि़त करने के भी आरोप लगाए हैं। कलेक्टर ने आवेदन देकर कार्यवाही का भरोसा दिया है।
यह है मामला
जनसुनवाई में आई महिला रजनी शर्मा ने बताया कि वर्ष 2002 में उसका विवाह गुलगंज निवासी राजकुमार शर्मा के साथ हुआ था कि वर्तमान में बिजावर क्षेत्र के कांग्रेसी नेता हैं। रजनी शर्मा के मुताबिक विवाह के बाद राजकुमार शर्मा से उसे एक बेटी हुई जिसकी उम्र अब लगभग 20 वर्ष हो गई है। विवाह के बाद कुछ वर्षों तक सब ठीक रहा लेकिन उसके बाद राजकुमार शर्मा रजनी को प्रताडि़त करने लगा। रजनी शर्मा का आरोप है कि अब राजकुमार शर्मा न तो उसे अपने साथ रखते हैं और न ही बेटी को। इतना ही नहीं रजनी शर्मा ने आरोप लगाया है कि नवंबर 2022 में राजकुमार शर्मा ने उसे तलाक दिए बगैर दूसरा विवाह भी कर लिया है। वहीं राजकुमार शर्मा की पुत्री जया शर्मा ने बताया कि उसके पिता ने 45 साल की उम्र में दूसरी शादी की है और जिस लड़की से उन्होंने विवाह किया है उसका नाम प्रियंका उर्फ गुडिय़ा उम्र करीब 20 वर्ष है। जया का कहना है कि उसके पिता बचपन से उसे तथा उसकी मां को प्रताडि़त करते आ रहे हैं और अब उन्होंने दूसरी शादी कर ली है जिससे दोनों बेहद परेशानी में हैं। जया ने बताया कि उसके पिता कांग्रेसी नेता होने के साथ एक बड़ी बंस कंपनी के मालिक भी हैं, अपने रसूख के चलते जो लोग मां-बेटी की मदद के लिए आगे आते हैं उसे राजकुमार शर्मा द्वारा डराया-धमकाया जाता है जिससे कोई भी उनकी मदद नहीं कर पा रहा है। जया शर्मा ने कहा कि उसके पिता राजकुमार शर्मा द्वारा किए गए इस कृत्य के कारण उसे शर्मिंदगी महसूस होती है, लोग उससे तरह-तरह के सवाल करते हैं, जिससे उसे तकलीफ होती है। जया शर्मा ने कहा कि उसके पिता ने कभी भी उसे बेटी का प्यार नहीं दिया है। फिलहाल मां-बेटी ने कलेक्टर को आवेदन देकर कार्यवाही करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है।
विधानसभा जाने की तैयारी में हैं राजकुमार शर्मा
यहां यह भी बताते चलें कि राजकुमार शर्मा न सिर्फ कांग्रेस नेता हैं बल्कि छतरपुर जिला कांग्रेस कमेटी में भी पदाधिकारी हैं । और लंबे समय से जिले की बिजावर विधानसभा में सक्रिय हैं । बिजावर विधानसभा से राजकुमार शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश की है । सूत्रों की माने तो राजकुमार शर्मा कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं ।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.