एमसीबीयू के अंग्रेजी विभाग की कुलपति ने की विजिट
छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की कुलपति प्रो शुभा तिवारी ने अंग्रेजी अध्ययनशाला एवं शोध केंद्र की विजिट की। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ बीपी सिंह गौर ने उनका स्वागत किया तथा विभाग के अध्ययन कक्षों एवं पुस्तकालय का भ्रमण कराया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो शुभा तिवारी ने उपस्थित सभी शिक्षकों की एक बैठक ली तथा ई-लाइब्ररी एवं शोध गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। कुलपति प्रो तिवारी कहा कि विभाग में ई-लाइब्ररी प्राथमिकता से स्थापित होना चाहिए ताकि क्षेत्र के निर्धन विद्यार्थी, जो पुस्तकें क्रय करने में सक्षम नहीं हैं, इसका लाभ ले सकें। आपने स्थानीय साहित्य तथा मौखिक परंपराओं पर शोध कार्य हेतु शोधार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए निर्देशित किया। शोध परियोजनाएं एवं अकादमिक गतिविधियां विश्वविद्यालय यूटीडी की पहचान स्थापित करती हैं। अत: इस तरह की गतिविधियां आवश्यक रूप से जारी रहना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विभाग के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर डॉ गायत्री, डॉ केबी अहिरवार, डॉ कमलेश चौरसिया, सुश्री इफ़्ितशाम खान एवं सेमेस्टर परीक्षाओं में व्यस्त रहने के बावजूद भी स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
