भोपाल राजधानी की जहांगीराबाद पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ लोगों के महंगे मोबाइल लैपटॉप और कैमरे पर नजर रखता था और उन्हें चोरी कर लिया करता था आरोपी ने 2 माह के अंदर जहांगीराबाद इलाके में दो चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया था आरोपी चोर ने इस इलाके में बनी एक मस्जिद में रीवा से आए हुए एक व्यक्ति की नवाज पढ़ते के दौरान उनके लैपटॉप और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था जहांगीराबाद थाना प्रभारी शहबाज खान ने हमारे संवाददाता को बताया कि आरोपी अमन उर्फ सिराजुद्दीन साफ सफाई का काम करता था वह पीले क्वार्टर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा का निवासी है आरोपी ने 18 जून को जहांगीराबाद के डी मार्ट के ऊपर बने न्यू मैड फिटनेस सेंटर मैं सफाई का काम करने के दौरान करीब तीन लाख रूपए के लैपटॉप और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था वहीं आरोपी ने इस इलाके में बनी नूर बाग मस्जिद में नमाज अदा करने आए रीवा निवासी चांद खान के लैपटॉप और मोबाइल चोरी कर लिए थे आरोपी ने 1 महीने पहले कोहेफिजा इलाके में एक व्यक्ति के ऑफिस से करीब एक लाख रुपए कीमत का कैमरा भी चोरी किया था पुलिस कई दिनों से शातिर चोर की खोजबीन में जुटी हुई थी
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.