भोपाल राजधानी में बड़ी संख्या में शहर में दूसरे अन्य शहरों से गांजे की सप्लाई चारों तरफ की जा रही है वहीं दूसरी ओर पुलिस भी गांजा तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर रही है गौतम नगर पुलिस ने शुक्रवार को इस इलाके के उस्मान की डेरी के सामने रेलवे पटरी के पास किनारे एक युवक को गिरफ्तार किया पुलिस ने उसके पास से 16 किलो 740 ग्राम गांजा जब्त किया पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेंद्र सिंह उम्र 20 साल पिता फतेह सिंह गौतम नगर निवासी है पुलिस ने उसके दूसरे साथी 19 साल के हरि नारायण उर्फ गोलू को हरिजन बस्ती नारियल खेड़ा से गिरफ्तार किया पुलिस इन दोनों युवकों की गतिविधियों पर कई दिनों से नजर रख रही थी यह दोनों युवक इस इलाके में बड़ी तादाद में गांजा लाकर बेचते थे पुलिस इन दोनों युवकों से गांजा खरीदने और बेचने की जानकारी प्राप्त कर रही है

Author: Canon Times
Post Views: 99,703