परीक्षण के आधार पर त्वरित निराकरण के निर्देश
छतरपुर, कलेक्टर संदीप जी.आर ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई की। आम लोगों से प्राप्त 183 आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए परीक्षण करने और पात्र पाये जाने पर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, एसडीएम छतरपुर एवं जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्राप्त आवेदनों का एडीएम और एसडीएम द्वारा भी परीक्षण किया गया और राजस्व विभाग से जुड़े आवेदनों को तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में शिक्षा, राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, खाद्य, आदिम जाति, श्रम, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुये।
कलेक्टर छतरपुर की पहल
जनसुनवाई के आवेदन निःशुल्क टाइप कराने की सुविधा
कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ एवं मैदानी क्षेत्रों से आने वाले हितग्राहियों की सुविधा के लिये संवेदनशील प्रयास करें। जिसके तहत जनसुनवाई में आने वाले आवेदक के आवेदन जनसुनवाई स्थल पर ही निःशुल्क टाइप कराने की सुविधा शुरू की गई है। लोगों से अपील की है कि जनसुनवाई से जुड़े आवेदन को टाइप कराने के लिए निजी संस्थानों के बजाय जिला पंचायत प्रांगण में शुरू की गई व्यवस्था का लाभ लें।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.