छतरपुर। नगर पालिका परिषद में कांग्रेस पार्षदों ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम 11 सूत्रीय मांगपत्र दिया है। जिसमें शहर की व्यवस्था को सुधारने की मांग की गई है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद गिरी गोस्वामी के साथ पार्षद आस्था गोस्वामी, कीर्ति विश्वकर्मा, काशीबाई कुशवाहा, अधिवक्ता सुशील शिवहरे, गोविंद तिवारी, शिव सिंह यादव, रमन मिश्रा, पुष्पेन्द्र कुशवाहा, चटटान महाराज, आजाद अली, अब्बास अली, आसिफ राईन सहित कई पार्षदों ने ज्ञापन में कहा है कि नगर पालिका परिषद के गठन के 11 माह गुजरने के बावजूद शहर की व्यवस्था बदहाल है। आसानी से काम न हो पाने से पार्षदों को आमजन की नाराजगी का शिकार होना पड़ रहा है। 11 सूत्रीय मांग पत्र का हवाला देते हुए बताया गया है कि वार्ड में सफाई कर्मचारी बढ़ाने, हर वार्ड में मांग के अनुसार बिजली के खंभे लगवाने, वार्डों में स्ट्रीट लाइट सही कराने, कचरा कलेक्शन वाहन की सही व्यवस्था कराने, पेयजल पाइप लाइन बिछाने, हर वार्ड में निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शीध्र कराने, बिना पानी दिए बिल न देने, शहर में पांच नई टंकियों का कार्य शुरू कराने, कच्ची सड़कों पर बारिश पूर्व डब्लूबीएम कराने, मंदिराें व सार्वजनिक स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगवाने की मांगें की गई हैं। इस ज्ञापन की प्रतियां सीएमओ व नपा अध्यक्ष को भी दी गई है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.