भोपाल राजधानी में 9 जून की रात टीला जमालपुरा इलाके में एक युवक को कुत्ता बना कर भोकने पर मजबूर करने और उसका धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है सोमवार को पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था इनमें से समीर खान साहिल उर्फ सलाउद्दीन मुफीद मासिया फैजान लाला बिलाल और एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है सभी आरोपियों पर एनएसए लगाया गया है सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिए थे इस आदेश के बाद जिला प्रशासन की टीम ने तीन आरोपियों के घरों को भी तोड़ा था और पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का जुलूस भी निकाला था साथ ही टीला थाना के टीआई को लाइन अटैच भी कर दिया था यहां उल्लेखनीय है कि पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने किसी भी तरह की एक्शन नहीं लिया था लेकिन घटना का वीडियो वायलर होने के बाद पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भोपाल के टीला जमालपुरा थाने के बाहर प्रदर्शन किया था I
