आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
भोपाल देवास में रहने वाले एक शातिर युवक ने उसके इलाके में रहने वाली एक 11वीं कक्षा की छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया और भोपाल घुमाने के बहाने बस स्टैंड इलाके की होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया I
कुछ दिनों बाद देवास पहुंचकर युवती ने अपने कथित प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया दिया I देवास पुलिस थाने से यह रेप का मामला जीरो पर कायम होकर हनुमानगंज पहुंचा है I
अब पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है I पुलिस को 18 वर्षीय युवती ने बताया कि वह देवास में 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है I उसी के मोहल्ले में रहने वाला आरोपी साहिल से उसकी 2 वर्ष पूर्व जान पहचान थी I
साहिल उसके बाद उसे देवास ले गया I रास्ते में बस में उसने युवती से कहा कि वह किसी को यह बात बताई तो वह उसे जान से मार देगा I देवास पहुंचकर उसने फिर शादी का झांसा दिया और कुछ दिनों पूर्व आरोपी ने उससे संबंध तोड़ लिए I
पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर साहिल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है I
