भोपाल राजधानी में 2 सप्ताह के अंदर जामुन के पेड़ से गिर कर दो लोगों की मौत होने के मामले सामने आए हैं I
पहला मामला पुराना है और नया मामला गुरुवार को रातीबड़ इलाके में नाथू बरखेड़ा में सामने आया हैI इस मामले में पुलिस ने बताया कि इस इलाके में रहने वाला 30 वर्षीय विक्रम पुत्र पवन मिश्रा सागर कॉलोनी में रहता हैI वह अपने घर के पास गुरुवार की शाम 6 बजे जामुन के बड़े से पेड़ पर उचाई पर चढ़कर जामुन तोड़ा था I जामुन की डालियां कमजोर होती है इसके चलते जिस डाली पर वह पैर रखा था I वह डालीचर मराकर टूट गई और ऊंचाई से सीधे विक्रम जमीन पर आ गिरा I कुछ ही देर के अंदर ही उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया I
परिजन उसे जेपी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है I

Author: Canon Times
Post Views: 99,296