Explore

Search

Thursday, March 27, 2025, 6:51 am

Thursday, March 27, 2025, 6:51 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मनाया हर्ष

Share This Post

कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाइयां

भोपाल, 07/06/2024। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उत्सव मनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी एवं एक-दूसरे को बधाई दी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल के नेता लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देश तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा और आने वाले पांच सालों में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा।


Share This Post

Leave a Comment