भोपाल राजधानी में कम उम्र के लोगों की हार्ट अटैक से मौत होने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं I शहर में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात एक बैंक मैनेजर की हॉट अटैक से अचानक मौत हो गई थी तो वही रविवार की रात 10:00 बजे कटारा इलाके के 11 मेल के पास रहने वाले 30 वर्षीय युवक अरविंद सिंह की दी हार्ट अटैक से अचानक मौत होने का मामला सामने आया है I
इस मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया कि अरविंद सेज यूनिवर्सिटी में काम करता था I वह कल रात रविवार रात 10:00 बजे खाना खाकर टहल रहा था कि अचानक उसके सीने में दर्द हुआ परिजन उसे हमीदिया अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया I
डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने का मामला बताया है वही 3 दिन पहले शाहपुरा की बावड़ी कला निवासी 30 साल के शशांक ओझा हमें दिया अस्पताल परिसर में स्थित एसबीआई बैंक के मैनेजर थे I उन्हें भी शुक्रवार और शनिवार की रात 4:00 बजे सीने में जलन हुई उन्हें बंसल अस्पताल ले गए थे जहां उनकी मौत हो गई थी I
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.