रिटायर्ड भेल अफसर को नक्ली कंपनी में बड़ा अधिकारी बनाने का झांसा देकर डेढ़ करोड़ की हुई ठगीl
भोपाल राजधानी में विभिन्न प्रकार के ठग जलसा लोगों को बड़ी संख्या में धोखे में रखकर लाखों रुपए वसूल रहे हैं शहर में ऐसे ही 24 घंटे में 3 मामले विभिन्न थानों और क्राइम ब्रांच में दर्ज हुए हैं पहला मामला शिवाजी नगर में रहने वाली नूतन कॉलेज में प्रोफेसर शालिनी प्रधान के साथ सामने आया है शालिनी प्रधान अपना मकान किराए पर देने की इच्छुक थी उनके पास 29 मई 2023 को एक अज्ञात मोबाइल धारक का फोन आया जिसने स्वयं को आर्मी में जॉब करना बताया और उसने कहा कि वह उनका मकान किराए पर लेना चाहता है और वह उनके अकाउंट में एडवांस राशि जमा करने उनका बैंक अकाउंट लिया और उसने कहा कि वह आर्मी कार्ड के द्वारा पेमेंट देगा उसने कुछ रुपए शालिनी के अकाउंट में करने के नाम पर बैंक की जरूरी जानकारी हासिल कर ली और उसके बाद शालिनी के अकाउंट से 100000 एक लाख 45 1000 हजार रुपए निकल गए क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कार्यवाही शुरू कर दी है उधर राजधानी के रातीबड़ इलाके के इंटर कॉलेज के धीरज प्रसाद ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 24 मार्च 2023 को उनके पास अज्ञात मोबाइल धारक का फोन आया था जिसने क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनके बैंक की अकाउंट की जानकारी हासिल कर ली और उसके बाद उनके अकाउंट से 195000 रुपए निकल गए पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी हैl
