Explore

Search

Tuesday, July 8, 2025, 11:25 am

Tuesday, July 8, 2025, 11:25 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जबरन धर्मांतरण पर होगी कठोर कार्रवाई

जबरन धर्मांतरण पर होगी कठोर कार्रवाई
Share This Post

बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पबद्ध है मध्यप्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल | 8 मार्च 2025 | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिसमें दुष्कर्म के दोषियों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान पहले से लागू है। अब सरकार जबरन धर्मांतरण के मामलों पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है।

जबरन धर्मांतरण पर होगी कठोर कार्रवाई

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश में जबरदस्ती, धोखाधड़ी या बहला-फुसलाकर किए गए विवाह और धर्म परिवर्तन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम को सख्ती से लागू किया गया है, जिसके तहत दोषियों को कठोर दंड दिया जाएगा। सरकार इस कानून को और प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिससे बेटियाँ आत्मनिर्भर और सुरक्षित महसूस कर सकें। सरकार बेटियों के मान-सम्मान, स्वाभिमान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है, ताकि उन्हें सुरक्षित और न्यायपूर्ण वातावरण मिल सके।


Share This Post

Leave a Comment