छतरपुर । देश की स्वतंत्रता दिवस हमे बड़ी मुश्किल से मिली है जैसे हमे हमारा देश प्यारा है वैसे ही इस देश के वासी इनका भी ख्याल रखना हमारा फ़र्ज़ है। हम किसी दुर्घटना में घायल नागरिक को उपचार हेतु अस्पताल में पंहुचाकर,पीड़ितों को रक्तदान कर भी अपने देश एवम देशवासियो की सेवा कर सकते है।
आज देश के सबसे बड़े त्योहार स्वंतत्रता दिवस की 77 वी बर्षगाँठ पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अरुणेंद्र शुक्ला की सूचना पर कई बार की रक्तदानी सविता अग्रवाल ने जिला अस्पताल में भर्ती 3साल के मासूम बच्चे अभिषेक साहू को अपना 15वा रक्तदान कर उस बच्चे की जान बचाई।
इन्होंने रक्तदान करते हुए कहा कि हम अपने देश की सेवा कई तरीके से कर सकते है उसमें रक्तदान करना भी एक देश सेवा है जिससे देश के पीड़ित नागरिकों को जीवनदान मिलता है।हम सभी अवश्य रक्तदान करना चाहिए।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 100,102