Explore

Search

Tuesday, January 20, 2026, 5:35 pm

Tuesday, January 20, 2026, 5:35 pm

समाजवादी पार्टी ने किया विधानसभा चुनाव में जिले की 4 सीटें जीतने का दावा

समाजवादी पार्टी
Share This Post

5 और 6 अगस्त को खजुराहो में होगा कार्यक्रम, अखिलेश यादव होंगे शामिल

छतरपुर। रविवार को शहर के विवाहघर में समाजवादी पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव तथा अगले माह 5 और 6 अगस्त को खजुराहो में होने जा रहे पार्टी के कार्यक्रम की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी के तमाम जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने चुनाव तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया, साथ ही अपने-अपने सुझाव भी दिए। बैठक के दौरान भाजपा, कांग्रेस और बसपा के करीब आधा सैकड़ा लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी ली।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं मऊसहानियां वार्ड से जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी जिले की सभी विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लडऩे के लिए तैयार है। उन्होंने दावा किया है कि हमारी पार्टी जिले की 6 सीटों में से 4 सीटें महाराजपुर, बिजावर, राजनगर और छतरपुर में निश्चित तौर पर जीत हासिल करेगी।

CG

समाजवादी पार्टीमोहन सिंह यादव ने कहा कि बिजावर विधानसभा ने पिछले चुनाव में हमारी पार्टी पर भरोसा दिखाया था लेकिन जीतने के बाद वहां के विधायक ने पार्टी के साथ धोखा कर दिया, इस चुनाव में इसका जवाब भी मिलेगा। बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लिया। अगले महीने खजुराहो में आयोजित होने जा रहे पार्टी के कार्यक्रम के संबंध में जिलाध्यक्ष ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, राजाराम पाल, शिवपाल यादव सहित कई राष्ट्रीय नेता शिरकत करेंगे। आयोजन की तैयारियां कल से शुरू हो जाएंगी।


Share This Post

Leave a Comment