कमलनाथ सरकार ने अन्नदाता को कर्जमाफी के नाम पर डिफाल्टर बनाया
*निवाड़ी जिले के समग्र विकास के लिए डबल इंजन की सरकार चाहिए*
*भाजपा प्रत्याशी को जिताकर विकास का मार्ग प्रशस्त करें*
*- साध्वी निरंजन ज्योति*
*कांग्रेस ने जनता के साथ धोखा किया*
*मोदी दी भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे*
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पृथ्वीपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. शिशुपाल यादव के समर्थन में जनसंपर्क करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत का सम्मान विश्व में बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर किसी भी विषय पर भारत की राय महत्वपूर्ण स्थान रखने लगी है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनाने पृथ्वीपुर से भाजपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएं। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा के चुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवारों को जिताकर मोदी जी को फिर एक बार देश के प्रधानमंत्री बनाएं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश अयाची, वरिष्ठ नेता श्री महेश केवट एवं निवाड़ी जनपद अध्यक्ष श्रीमती निरंजना जैन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थेl
