Explore

Search

Wednesday, September 27, 2023, 4:46 pm

Wednesday, September 27, 2023, 4:46 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

आंखों के मरीजों के लिए राहत, भोपाल में ही मिलेगी वर्ल्ड क्लास आई केयर सर्विस

Share This Post

सेंटर फॉर साइट और संकल्प नेत्रालय मिलकर देंगे सेवाएं

भोपाल, 9 अगस्त 2023: अपनी शानदार टेक्नोलॉजी और ट्रस्ट के लिए मशहूर आई केयर हॉस्पिटल सेंटर फॉर साइट ने अब भोपाल में अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है. सेंटर फॉर साइट भोपाल के संकल्प नेत्रालय के साथ मिलकर मरीजों को अपनी वर्ल्ड क्लास सेवाएं मुहैया कराएगा. दोनों अस्पतालों की ये पार्टनरशिप भोपाल और आसपास के इलाके के लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी और उन्हें इलाज के लिए मेट्रो शहरों की तरफ रुख नहीं करना पड़ेगाl

इस मौके पर आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर गिरीश गौतम, मध्य प्रदेश सरकार में गैस त्रासदी राहत और पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग और विभिन्न क्षेत्रों के कई दिग्गजों समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेl

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पीकर गिरीश गौतम ने भोपाल में सेंटर फॉर साइट का स्वागत किया और अस्पताल को टेक्नोलॉजी, विशेषज्ञता और रोगियों के लिए उपलब्ध बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण प्रगति को देख खुशी जाहिर की. तमाम सुविधाओं से लैस ये सेंटर एक आदर्श वन-स्टॉप आई केयर डेस्टिनेशन बन गया हैl

मध्य प्रदेश सरकार में गैस त्रासदी राहत और पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग ने इस अवसर पर कहा कि इस आई केयर सेंटर की ओपनिंग से भोपाल में आंखों का बेहतर इलाज मिलेगा और क्षेत्र के लोगों को वहन करने वाला क्वालिटी इलाज मिलेगाl

सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर महिपाल सिंह सचदेव ने भारत के हर कोने में किफायती वर्ल्ड क्लास आंखों की देखभाल लाने के मिशन पर जोर दिया, क्योंकि दुनिया की एक तिहाई नेत्रहीन आबादी भारत में रहती है. उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर साइट में, उनका दृढ़ विश्वास है कि हर आंख सर्वश्रेष्ठ इलाज पाने की हकदार है, और वे करुणा और उत्कृष्टता के साथ भारत के लोगों की सेवा करने के लिए समर्पित हैं.
सेंटर फॉर साइट, भोपाल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर अनिल कुमार दुबे ने भोपाल ने सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी करने पर खुशी जाहिर की. इस सेंटर का उद्देश्य सभी मरीजों को क्वालिटी ट्रीटमेंट देना और शहर में ही आई केयर की पूरी सुविधा देना है.
सेंटर फॉर साइट का देश के 30 से ज्यादा शहरों में 75 जगहों पर नेटवर्क है और अब सेंटर ने भोपाल में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है. ये सेंटर आई केयर देने में माहिर है, एडवांस मोतियाबिंद सॉल्यूशन से लेकर ग्लूकोमा ट्रीटमेंट तक, और जटिल सर्जरी, ये तमाम मेडिकल सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध हैं. इसके अलावा, सेंटर फॉर साइट लोकल लोगों के लिए नेत्र जांच शिविर आयोजित करेगा और एक ऑप्टिकल विंग, सीएफएस विजन होगा, जो पूर्ण आईवियर समाधान प्रदान करेगाl

सेंटर फॉर साइट स्टेट ऑफ आर्ट टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है और यहां वर्ल्ड क्लास आई केयर सर्विस दी जाती है. फैकोमुल्सिफिकेशन (फैको) के साथ एडवांस माइक्रो-इनसाइजन कैटारेक्ट सर्जरी (एमआईसीएस) यहां किया जाता है और उसके बाद एडवांस लेंस जैसे ट्राई फोकल, मल्टीफोकल, टोरिक, ईडीओएफ, एडवांस डिजाइन इंट्राकुलर लेंस लगाए जाते हैं. बिना टांके, बिना ब्लड लॉस और दर्द रहित ये सर्जरी मरीजों की तुरंत रिकवरी में भी मदद करती हैl

सेंटर फॉर साइट ग्रुप भोपाल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर गिरीश मधुकर लाले ने कहा कि यह सेंटर एक विशेषज्ञ टीम और दिल्ली व इंदौर के विज़िटिंग कंसल्टेंट के साथ प्रॉपर आई केयर मुहैया कराता है. यहां सीएफएस नेटवर्क में सुपर-विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ टेली कंसल्टेशन भी दिया जाता है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि भोपाल में मुश्किल से मुश्किल आंखों की बीमारियों के मरीजों को भी क्वालिटी इलाज मिलेl

सेंटर फॉर साइट ग्रुप भोपाल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कुमार जैन ने इस मौके पर विश्वास जताया कि सभी तरह की एडवांस सुविधाओं वाला ये हॉस्पिटल और यहां के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम मध्य प्रदेश के लोगों को बहुत फायदा पहुंचाएगीl

ये सेंटर 10000 स्क्वायर फीट से ज्यादा एरिया में फैला है. इसके अंदर पांच कंसल्टेशन चैंबर हैं और स्टेट ऑफ आर्ट मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर हैं जिसकी मदद से मरीजों को एडवांस तकनीक साथ शानदार आई केयर सर्विस दी जा रही हैl

Canon Times
Author: Canon Times


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
What does "money" mean to you?
  • Add your answer