Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, July 27, 2024, 7:56 am

Saturday, July 27, 2024, 7:56 am

Search
Close this search box.

रानीकमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन को मिला सबसे बेहतर अनुरक्षित ट्रेन का ख़िताब

68वाँ रेल सप्ताह समारोह-2023
Share This Post

पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय जबलपुर में 68वाँ रेल सप्ताह समारोह-2023 का आयोजन,

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भोपाल मण्डल को मिली महाप्रबंधक की स्वतंत्र एवं संयुक्त सहित कुल 10 दक्षता शील्ड,

01अधिकारी एवं 15 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया,

रानीकमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन को मिला सबसे बेहतर अनुरक्षित ट्रेन का ख़िताब।

पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय जबलपुर में दिनांक 29.01.2024 को आयोजित “68वें रेल सप्ताह समारोह-2023” में महाप्रबन्धक पश्चिम मध्य रेल, श्रीमती सोभना बंदोपाध्याय द्वारा भोपाल मण्डल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये स्वतंत्र एवं संयुक्त सहित कुल 10 दक्षता शील्ड प्रदान की गई, जिसे मण्डल रेल प्रबन्धक श्री देवाशीष त्रिपाठी नें सम्बन्धित विभाग प्रमुखों के साथ प्राप्त की।
10 दक्षता शील्ड में से 04 दक्षता शील्ड स्वतंत्र रूप से भोपाल मंडल के वाणिज्य (अंतर मंडलीय टिकट चेकिंग), लेखा, विद्युत, बेस्ट रेक अनुरक्षण के लिए (12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस) को प्राप्त हुई है तथा वाणिज्य, जनसम्पर्क, परिचालन की 03 दक्षता शील्ड जबलपुर मण्डल के साथ एवं राजभाषा, बृज,अंडर पास, लेवल क्रॉसिंग एवं कार्य की 02 दक्षता शील्ड कोटा मण्डल के साथ एवं मेडिकल की 01 दक्षता शील्ड सेंट्रल हॉस्पिटल जबलपुर के साथ संयुक्त रूप से प्राप्त हुई है।68वाँ रेल सप्ताह समारोह-2023
इसके अतिरिक्त वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भोपाल मण्डल के 01अधिकारी एवं 15 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
राजपत्रित अधिकारी में वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर श्री दिनेश कुमार कलमें को व्यक्तिगत पुरस्कार से नवाजा गया है।

*अराजपत्रित कर्मचारियों में*व्यक्तिगत पुरस्कार पाने वाले सर्व श्री धर्मेंद्र राय वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी (लेखा), मानस मित्रा सहायक मुख्य टिकट निरीक्षक भोपाल, राम किशोर चतुर्वेदी वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (विद्युत) रानी कमलापति, अंकित रिछारिया कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) बीना, टी.राधाकृष्णा पिल्लई वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (डीजल) इटारसी, धर्मेंद्र सिंह कछवाहा वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (डी.डी) भोपाल, मनोज कुमार पुरोहित वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेलपथ) खंडवा, नितिन कुमार ओनकर वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कै. एवं वैगन) इटारसी, पंकज कुमार तकनीशियन-1 (यांत्रिक) इटारसी, सुधेन्दु राय परिवहन निरीक्षक (परिचालन) भोपाल, राधेश्याम रामलाल ट्रैक मेंटेनर-1 (संरक्षा) भोपाल, गिरधारी लाल मान्यालाल ट्रैक मेंटेनर-1 (संरक्षा) भोपाल, सीमा खंडेलवाल मुख्य कार्यालय अधीक्षक (कार्मिक) भोपाल, आनंद कुमार ई एस एम-1(एस एण्ड टी) भोपाल, श्रीयांशी परदेशी कनिष्ठ लिपिक (खेलकूद) भोपाल शामिल हैं।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने अपने संबोधन में कहा कि *पश्चिम मध्य रेल को वर्ष 2022-23 के दौरान ‘‘अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार‘‘ समारोह में माननीय रेलमंत्री जी द्वारा “लेखा एवं वित्त प्रबंधन शील्ड” से सम्मानित* किया गया है। साथ ही, हमारे 01 अधिकारी एवं 01 कर्मचारी को भी रेल मंत्री स्तर पर व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके लिए तीनों मंडलों, दोनों कारखानों एवं मुख्यालय में कार्यरत रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों और परोक्ष रूप से जुड़े हुए सभी को बधाई दी। महाप्रबन्धक ने कहा कि पश्चिम मध्य रेल के सभी रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी बेहद ही प्रतिबद्ध एवं समर्पित टीम का हिस्सा हैं तथा “आप सभी राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं, जहाँ हम सब मिलकर भारतीय रेल के विकास के लिए भविष्य में भी इसी दक्षता, प्रेरणा और समपर्ण के साथ काम करते रहेंगे।” इसी तरह आगे भी हम सब एकजुट होकर मेहनत करेंगे और अपनी संगठित शक्ति से पश्चिम मध्य रेल को और ऊँचाईयों तक ले जायेंगे। हम सभी को अपनी लगन से किये गए कार्यो तथा योजनाबद्ध तरीके से नई-नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए बड़े-बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करना है।
*महाप्रबन्धक ने वर्ष 2023 में हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में बताया कि:-*
 माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 05 से अधिक अवसरों पर पश्चिम मध्य रेल की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया है।
 माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा “अमृत स्टेशन स्कीम” के अंतर्गत प्रथम चरण में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया। “अमृत स्टेशन योजना” के तहत,पश्चिम मध्य रेल के कुल 53 रेलवे स्टेशनों के स्टेशन भवन का पुनर्निर्माण के साथ उच्चस्तरीय सुविधाओं के साथ उन्नयन किया जाना है।68वाँ रेल सप्ताह समारोह-2023
 पश्चिम मध्य रेल ने लोडिंग 54 मिलियन टन से अधिक माल लदान किया गया है।
 अधोसंरचना के क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेल में कुल 245 किमी. नई रेल लाइन, दोहरीकरण एवं तिहरीकरण के कार्य पूर्ण किये हैं। कटनी-सिंगरौली रेलखंड का दोहरीकरण एवं बीना-कटनी रेलखंड का तिहरीकरण और 08 आरओबी, 32 एलएचएस के निर्माण तथा 98 पुलों के पुनरूद्धार के कार्य भी किये गये हैं।
 पश्चिम मध्य रेल में आरआरबी के माध्यम से 832, अनुकम्पा नियुक्ति के तहत 218, खेलकूद तथा स्काउट एवं गाइड कोटे के अंतर्गत कुल 30 एवं आरआरसी के माध्यम से 3715 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
 पश्चिम मध्य रेल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 08 स्वर्ण, 12 रजत एवं 11 कांस्य पदक प्राप्त कर पश्चिम मध्य रेल को गौरवान्वित किया है।
मण्डल रेल प्रबन्धक श्री देवाशीष त्रिपाठी नें दक्षता शील्ड प्राप्त होने पर तथा व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों सहित मण्डल के सभी कर्मचारियों/अधिकारियों को बधाई दी है तथा आने वाले दिनों में और उत्साह और लगन से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है।


Share This Post

Leave a Comment