Explore

Search
Close this search box.

Search

Tuesday, September 17, 2024, 3:37 pm

Tuesday, September 17, 2024, 3:37 pm

Search
Close this search box.

राहुल गांधी 3 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत अग्निवीर पूर्व सैनिकों, आदिवासी वर्ग के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे

CANON TIMES
Share This Post

गांधी झांसी रोड़ तिराहा से रोड शो, विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत के साथ बदरवास में जनसभा को भी संबोधित करेंगे

जीतू पटवारी सहित वरिष्ठ नेतागण न्याय यात्रा में सतत उपस्थित रहेंगे

भोपाल, 02 मार्च,2024 अभा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांघी द्वारा जारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन रविवार, 3 मार्च को यात्रा के दौरान श्री राहुल गांधी अग्निवीर पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करेंगे*, *तत्पश्चात सुबह 8.30 बजे न्याय यात्रा घाटीगांव और सुबह 10 बजे मोहना गांव पहुंचेगी जहां यात्रा का भव्य स्वागत होगा।इसी क्रम में श्री गांधी पूर्वान्ह 11.30 बजे मोरखेड़ा में आदिवासी वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे।यात्रा दोपहर 12.30 बजे सातनवाड़ा पहुंचेगी जहां कांग्रेसजनों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत होगा। श्री राहुल गांधी की यात्रा का दोपहर भोज सातनवाड़ा में होगा, साथ ही वहीं पत्रकार वार्ता भी आयोजित होगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री द्वय श्री कमलनाथ, श्री दिग्विजयसिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षगण सर्वश्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया,अरुण यादव,राज्यसभा सदस्य सर्वश्री विवेक तनख़ा,अशोकसिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अजयसिंह ,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता हेमंत कटारे, वरिष्ठ नेतागण, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, सहित पार्टी के वरिष्ठ अन्य नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों सहित प्रदेश भर के कांग्रेसजन न्याय यात्रा में सतत उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने बताया कि श्री राहुल गांधी की न्याय यात्रा दोपहर 2 बजे से शिवपुरी से झांसी रोड़ तिराहा तक रोड शो के रूप में होगी*। *यात्रा का अपरान्ह 4 बजे कोलारस और शाम 5 बजे लुकवासा में आगमन और भव्य स्वागत होगा। तत्पश्चात शाम 6.30 बजे बदरवास में श्री राहुल गांधी यात्रा को संबोधित करेंगे,यात्रा का उपड़ाव और बदरवास ईश्वरी में रात्रि विश्राम होगा।

मिश्रा ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मप्र प्रभारी संजय कूपर और प्रदेश से स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास रावत को न्याय यात्रा के लिए 3 मार्च के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।

मिश्रा ने आदरणीय पत्रकार बंधुओं से किया आग्रह

राहुल गांधी जी की निर्धारित यात्रा के दौरान कवरेज़ और प्रतिदिन दोपहर 1.00 बजे होने वाली पत्रकार वार्ताओं (जिसके स्थान की सूचनाएँ आपको निरंतर मिलती रहेगी) में प्रवेश के लिए पत्रकार साथियों से आग्रह किया है कि आपके संस्थान और अधिमान्यता कार्ड से ही प्रवेश होता रहेगा, किसी अन्य प्रवेश पत्र की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई समस्या उत्पन्न हो तो आप मुझसे (के.के. मिश्रा 9425065151-89896 60400) पर संपर्क करने का कष्ट कीजिएगा।


Share This Post

Leave a Comment