महिला पुलिस ने छापा मारकर जप्त किया बड़ी संख्या में कंडोम और शराब की बोतलेंI..
पांच युवक्तियां और दो पुरुष पकड़ाए..
भोपाल राजधानी के अरेरा कॉलोनी क्षेत्र के त्रिलंगा क्षेत्र में महिला पुलिस थाना ने छापामार कार्रवाई करते हुए इस इलाके में संचालित एक स्पा सेंटर में छापा मारा I
पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में स्पा की आड़ में देह व्यापार संचालित किया जा रहा हैI इस मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना पुलिस की नई थाना प्रभारी शिप्रा कोरव ने हमारे संवाददाता को बताया “कि महिला पुलिस थाने की टीम ने शुक्रवार की शाम को 7 ओसियन स्पा सेंटर में घेराबंदी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया”I
थाना प्रभारी ने बताया कि “इस स्पा संचालक गौरव राठौर को गिरफ्तार किया गया है”I साथ ही नागालैंड निवासी मैनेजर युवती को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया I
इसी के साथ पुलिस ने एक 18 साल की और एक 22 साल की युवती को इन लोगों से मुक्त कराया है I यह दोनों इस स्पा सेंटर में काम करने वाले आई थी परंतु इनसे आपत्तिजनक कार्य कराए जा रहे थे I वहीं पुलिस ने 5 महिलाओं में से चार भोपाल की युवती होना बताया जिनकी उम्र 20 से 30 साल की बताई गई I इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी भोपाल की एक एनजीओ ने दी थी I इसके आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी कर यह कार्रवाई की है I
यहां उल्लेखनीय की राजधानी में अनेक ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाया जा रहा है
