Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, September 14, 2024, 10:52 pm

Saturday, September 14, 2024, 10:52 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

सेवानिवृत्ति पर प्रो ऊषा अग्रवाल को प्राध्यापक संघ ने दी आत्मीय विदाई

सेवानिवृत्ति पर प्रो ऊषा अग्रवाल को प्राध्यापक संघ ने दी आत्मीय विदाई कुलपति के आतिथ्य में हुआ विदाई समारोह
Share This Post

कुलपति के आतिथ्य में हुआ विदाई समारोह

छतरपुर।महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर में समाजशास्त्र की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ उषा अग्रवाल को उनकी सेवानिवृति के बाद प्राध्यापक संघ ने कुलपति प्रो शुभा तिवारी के मुख्य आतिथ्य में आत्मीय विदाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव डा एसडी चतुर्वेदी ने की।

उच्च शिक्षा विभाग में लंबे समय तक अपनी शैक्षिक सेवाएं प्रदान करने के बाद डा ऊषा अग्रवाल 30 जून 2023 में सेवानिवृत हो गई हैं। इस अवसर पर उनके सम्मान में प्राध्यापक संघ के द्वारा एक आत्मीय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के अवसर पर वि.वि. के प्रो. एच एन खरे, डॉ आर के पाण्डे, डॉ एस के छारी, डॉ के के गंगेले, डॉ बी पी सिंह गौर, डॉ बीके अग्रवाल, डॉ बीएल कुम्हार, डॉ पुष्पा दुबे, डॉ गायत्री बाजपेयी , डॉ मुक्ता मिश्रा तथा डॉ ममता बाजपेयी आदि ने प्रो. ऊषा अग्रवाल के योगदान व उनसे जुड़ी सुखद स्मृतियों पर प्रकाश डालते हुए उनके स्वस्थ और सानंद जीवन की कामना की। कुलपति प्रो. शुभा तिवारी ने प्रो. ऊषा अग्रवाल को सुखद भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। कुलसचिव प्रो. एस डी चतुर्वेदी ने भी प्रो. ऊषा अग्रवाल के योगदान को स्पष्ट करते हुए उनके सेहतमंद जीवनकी कामना की। अंत में प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रो. अशोक निगम ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्राध्यापक संघ ने डॉ ऊषा अग्रवाल का श्री फल, शॉल और स्मृति चिन्ह से आत्मीय सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुमति प्रकाश जैन ने किया।


Share This Post

Leave a Comment