Bhopal, 30/04/2024। लोकसभा चुनाव के मध्यप्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने भोपाल जिले के गोविंदपुरा विधानसभा के मिसरोद मंडल के पारस हेरिटेज कॉलोनी पहुंचकर 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों से आयुष्मान लाभ विस्तार अभियान के तहत 5 लाख तक के निःशुल्क इलाज का फॉर्म भरवाए। डॉ. महेन्द्र सिंह ने वरिष्ठजनों के फार्म भरवाने के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशभर के 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को 5 लाख रूपए के निःशुल्क इलाज की गारंटी दी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के साथ हर समाज वर्ग कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेद्र सिंह मंगलवार शाम को गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड-53 के बूथ क्रमांक 348 स्थित पारस हेरिटेज कॉलोनी पहुंचे और 78 वर्षीय श्री अरूण कुमार शिवपुरी, श्रीमती अश्लेषा शिवपुरी, 77 वर्षीय डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, 73 वर्षीय अरूण कुमार राय सहित बड़ी संख्या में 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठजनों के आयुष्मान लाभ विस्तार अभियान योजना के तहत फार्म भरवाए। डॉ. सिंह ने पारस हेरिटेज कॉलोनी में पार्टी पदाधिकारियों के साथ घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का भी वितरण किया।
*पार्टी पदाधिकारियों के साथ बांटी मतदाता पर्ची*
लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने प्रदेश शासन की मंत्री व स्थानीय विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विनोद गोटिया, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, मंडल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र परिहार, जिला उपाध्यक्ष व एमआईसी सदस्य श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला मंत्री श्री भाषित दीक्षित, वार्ड-53 के पार्षद श्री प्रताप बारे और बूथ अध्यक्ष श्रीमती बीनू सोलंकी के साथ पारस हेरिटेज कॉलोनी में घर-घर संपर्क कर मतदाता पर्ची का वितरण किया। उन्होंने विकसित भारत बनाने के लिए श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी आशीर्वाद देने की अपील की।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.