बैतूल: वर्तमान में भोपाल बैतूल फोरलेन निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन लगता है निर्माण एजेंसी बैतूल प्रशासन की निगरानी के अभाव में अपनी मनमर्जी से उक्त निर्माण कार्य को संपन्न करवाने पर तुली हुई है जिसका नजारा शाहपुर विकासखंड के निशाना ग्राम में देखने को मिला जहां सघन वृक्षारोपण को नजरअंदाज करते हुए उक्त निर्माण कंपनी वृक्षारोपण स्थल पर ही निर्ममता के साथ जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई करने में जुटी हुई थीl एक तरफ जहां प्रदेश
**शिव मोहन सिंह**
