Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, September 8, 2024, 8:29 am

Sunday, September 8, 2024, 8:29 am

Search
Close this search box.

वर्तमान में भोपाल बैतूल फोरलेन निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन…

Share This Post

बैतूल: वर्तमान में भोपाल बैतूल फोरलेन निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन लगता है निर्माण एजेंसी बैतूल प्रशासन की निगरानी के अभाव में अपनी मनमर्जी से उक्त निर्माण कार्य को संपन्न करवाने पर तुली हुई है जिसका नजारा शाहपुर विकासखंड के निशाना ग्राम में देखने को मिला जहां सघन वृक्षारोपण को नजरअंदाज करते हुए उक्त निर्माण कंपनी वृक्षारोपण स्थल पर ही निर्ममता के साथ जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई करने में जुटी हुई थीl एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रतिदिन एक वृक्ष का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं वही सघन वृक्षारोपण को नष्ट करने में तुली हुई फोरलेन निर्माता कंपनी उनके इस सुशासन अभियान को अंगूठा दिखा रही है जब इस विषय में चर्चा करने के लिए उत्तर वन मंडल बेतूल के डीएफओ को फोन लगाया तो उन्होंने उक्त स्थल को पश्चिम वन मंडल का मामला बतला कर अपना पल्ला झाड़ लिया जबकि कार्यस्थल पर उत्तर वन मंडल का बोर्ड ही लगा हुआ है बैतूल जिला प्रशासन को फोरलेन निर्माता कंपनी को उत्खनन हेतु दी गई शर्तों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित करना चाहिए क्योंकि वैसे भी फोरलेन निर्माण में अनेक वृक्ष अपनी आहुति दे चुके हैं उस स्थिति में सघन नवीन वृक्षारोपण को नष्ट किया जाना कहां तक उचित हैl

**शिव मोहन सिंह**


Share This Post

Leave a Comment