भोपाल. राजधानी में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार साहब पिपलानी भेल में जगतगुरु साहिब श्री गुरु नानक देव
जी का प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में गुरु की संगत ने गुरु चरणों
में माथा देखा और गुरु नानक देव जी के जन्मदिन की खुशियां प्राप्त की।
इसी कड़ी में राजधानी में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में प्रभात फेरिया एवं नगर कीर्तन सिख संगत ने बड़े ही जोरो जलाल से निकला जिसमें खुशी का उत्सव देखा गया नगर कीर्तन के दौरान सिख बच्चे बच्चियों ने अपने गतके के जौहर भी दिखाए मार्शल यार्ड एवं तलवारबाजी की कला भी देखने को मिली समूची सिख समाज में खुशी का माहौल बना रहा।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 108,090