भोपाल. राजधानी के चर्चित समाजसेवी मकबूल दयावान संस्था के द्वारा स्वागत समारोह रखा गया जिसमें राजधानी
के खबर खालसा डिजिटल न्यूज़ चैनल दैनिक खास प्रचार समाचार पत्र से प्रखर खोजी पत्रकार सरदार आर.एस. सिंह खालसा को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया ।
राजधानी के चर्चित समाजसेवी मकबूल दयावान के द्वारा राजधानी के जितने भी मस्जिदों के मदरसे हैं सभी मदरसो 12वर्ष के हाफिज बच्चों सम्मान किया बच्चों को संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र शील्ड मेटल हितकर उनके हौसलों को बढ़ाना एवं हाफिज बच्चों को कुरान की सभी आयतो बहुत ही अच्छी जानकारी करने के लिए उत्साहित भी किया गया
मकबूल दयावान ने 12 साल की हाफिज बच्चों के साथ-साथ उनके उस्ताद यानी मदरसो हाफिजो को भी शील्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया इसी कार्यक्रम में राजधानी के ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा अपनी ड्यूटी के साथ-साथ इंसानियत का परिचय देते हुए पुलिसकर्मी के द्वारा राजधानी के नागरिक की जान बचाए जाने पर भोपाल के ट्रैफिक पुलिस कर्मी को भी सम्मानित किया गया और ऐसे पुलिस कर्मियों को मकबूल दयावान एवं खालसा संस्कृति मंच के द्वारा निरंतर सम्मानित किया जाएगा।
आज का यह कार्यक्रम में हिंदू , मुस्लिम, सिख, इसाई सभी ने मिलकर आपसी भाईचारे का प्रमाण दिया और हम सारे भारतवासी एक हैं देश में एकता और अखंडता बनाए रखने का भी संकल्प लिया गया।
आज का यह कार्यक्रम जहांगीराबाद क्षेत्र के जे. जे. शादी हाल में रखा गया इस मौके पर राजधानी भोपाल के कई समाज सेवक पुलिसकर्मी राजधानी के निडर खोजी पत्रकारों का भी सम्मान किया गया और इस मौके पर सभी उपस्थिति
अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं एकता का परिचय दिया सभी एवं सभी सम्मानित साथियों ने मकबूल दयावान संस्था का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया अभिनंदन किया।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.