Explore

Search

Sunday, June 22, 2025, 10:13 am

Sunday, June 22, 2025, 10:13 am

LATEST NEWS
Lifestyle

चुनाव के कारण राजनीति बनी महंगा व्यवसाय

चुनाव
Share This Post

खर्च की सीमा के बावजूद धनबल का होता प्रयोग
………………………………….
चुनाव आयोग को छकाने नए नए हथकंडे अपनाते दल
………………………………….
शिवराज सिंह
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं )
۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔

जहां कभी राजनीति जनसेवा और राष्टसेवा का जरिया हुआ करती थी I वहीं अब पद प्रतिष्ठा की लालसा और धन लाभ के कारण सबसे महंगा व्यवसाय बन चुकी है I इसकी बानगी इस बात से देखी जा सकती है कि पंजाब के एक विधानसभा लुधियाना वेस्ट के उपचुनाव में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने 40 दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है l
इसके लिए बाकायदा 40 बड़े नेताओं के पैनल की सूची चुनाव प्रचार के लिए जारी की है I
जब एक विधानसभा क्षेत्र में 40 दिग्गज एक ही पार्टी के अपने पद और रुतबे के अनुसार तमाम तामझाम के साथ चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे तो स्वभाविक है कि करोड़ो रुपया पानी में फूंक दिया जाएगा I यह तो अकेले बीजेपी की बात है जिसके लिए आम चुनाव और विधानसभा चुनाव जीतना पिछले दस ग्यारह सालों में अधिक मुश्किल नहीं रहा हैl उसके केवल एक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मात्र एक दो सभाएं करने से चुनाव मैं फतह हासिल की जा सकती हैl जैसा कि बीजेपी का मानना है तो इतने नेताओं की फौज को एक छोटे से विधानसभा क्षेत्र के लिए उतारना कहां तक उचित हैl अब जब पहल भारत की सबसे बड़ी और केंद्र सहित अधिकतर प्रदेशों में सत्तासीन पार्टी ने की है तो अन्य दूसरी पार्टियां क्यों न चुनाव प्रचार में उसी के नक्शे कदम पर चल कर अपना पूरा जोर लगाएंगीI अगर बीजेपी केंद्र की सत्ता पर काबिज है तो आप पंजाब की सत्ता में है और उसी की यह सीट खाली हुई हैl इसलिए वह भी आसानी से हार नहीं मानने वाली हैl कांग्रेस और अकाली दल भी मैदान में हैं I बीजेपी की केंद्र में सरकार को एक विधानसभा के जीतने या हारने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा I चूंकि पंजाब में आप भी पूर्ण बहुमत में है तो उसे भी अधिक फर्क़ नहीं पड़ेगा फिर जनता के पैसे से इतना जोर आजमाइश क्यों?

गौरतलब है कि 10 जनवरी को इस सीट से आप के विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी का निधन हो गया I इसके बाद ये सीट खाली हो गई थी I उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. बीजेपी ने इस सीट से जीवन गुप्ता, कांग्रेस ने भारत भूषण, अकाली दल ने एकवोकेट परोपकार सिंह घुम्मन और आम आदमी पार्टी ने संजीव अरोड़ा को टिकट दिया हैl
इस सीट पर 19 जून को वोटिंग होनी है और नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे. 2 जून से नामांकन शुरू हुए थे और 5 जून नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी.

BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
…………………………………..
सुनील जाखड़

सौदान सिंह

श्री तरुण चुग

श्री नायब सैनी

श्रीमती रेखा गुप्ता

श्री विजय रूपाणी

डॉ. नरेंद्र सिंह रैना

सरदार हरदीप सिंह पुरी

श्री मनोहर लाल खट्टर

श्री अर्जुन राम मेघवाल

सरदार रवनीत सिंह बिट्टू

श्री अनुराग ठाकुर

कैप्टन अमरिंदर सिंह

सरदार मंजींदर सिंह सिरसा

श्री मनोरंजन कालिया

श्री अविनाश राय खन्ना

श्री विजय सांपला

श्री अश्विनी शर्मा

श्री श्वेत मलिक

डॉ. चरणजीत सिंह अटवाल

सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल

सरदार राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी

आर. पी. सिंह

सोम प्रकाश

जंगी लाल महाजन

हंस राज हंस

दिनेश सिंह बब्बू

मोना जायसवाल

जय इंदर कौर

सरदार केवल सिंह ढिल्लों

गेग्गा राम वाल्मीकि

सुशील रिंकू

सरदार फतेहजंग सिंह बाजवा

अश्विनी सेखरी

मंत्री श्रीनिवासुलु

राकेश राठौर गुरु

सरदार दयाल सोढ़ी

अनिल सरीन

सरदार जगमोहन सिंह राजू (सेवानिवृत्त आईएएस)

परमिंदर सिंह बराड़


Share This Post

Leave a Comment