भोपाल राजधानी में एक नए गिरोह का आगमन हुआ है इस गिरोह के सदस्य लोगों की कार का कांच तोड़कर कार के अंदर रखें कीमती सामानों पर हाथ साफ कर रहे हैं इस गैंग के सदस्य ने पिछले दिनों गुलेल की सहायता से कार का कांच तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है राजधानी की पुलिस ऐसे गिरोहों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है राजधानी के एमपी नगर इलाके में जोन टू में सोमवार की शाम को संजय पाटीदार अपनी कार खड़ी कर एक दुकान में गए थे जब लौट कर आए तो उनकी कार का कांच टूटा हुआ था अज्ञात चोर लैपटॉप और मोबाइल चोरी कर ले गया वही टीटी नगर इलाके में गैमन इंडिया में संजय उमरवानी ने अपनी कार पार्क की थी कुछ देर बाद जब लौट कर आए तो उनकी गाड़ी का कांच भी टूटा हुआ था और अज्ञात चोर लैपटॉप और ₹25000 नगदी चोरी कर फरार हो गया था इस मामले में पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि राजधानी में गुलेल गैंग सक्रिय हो गया है और ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा है इसमें इसमें गिरोह के सदस्य दूर से ही कार की कांच में निशाना मारते हैं कांच कांच टूट जाता है और उनमें से एक व्यक्ति जाकर कार में से सामान निकाल कर रफ्फू चक्कर हो जाता है चोरी करते हुए इन अज्ञात बदमाशों का सोमवार को दो स्थानों का वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है अब पुलिस ने इसी आधार पर इस गैंग की तलाश में जुटी हुई है पुलिस ने सुनील दुबे सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस के मोबाइल नंबर भी आम जनता को उपलब्ध कराया है और कहा है कि उनके साथ अगर ऐसी घटना हो तो तुरंत दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें
