कोतवाली थाना प्रभारी ने चुस्त की रात्रि कालीन गश्त व्यवस्था
छतरपुर। एसपी अमित सांघी के निर्देशन और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी के मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा चुस्ती के साथ गश्त किया जा रहा है ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए रात्रि कालीन गश्त व्यवस्था को तेज किया गया है। पुलिस रात भर जागरक असमाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। इसी क्रम में बीती रात एक मंदिर के ताले तोड़ने का प्रयास कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया युवक उपभोक्ता भंडार के पास स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर का ताला काट रहा था तभी गश्त कर रहे आरक्षक रफीक खान, पवन बाल्मीकि और पवन सोनी ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा निवासी पहाड़गांव बताया है। रंगे हाथों पकड़े गए युवक को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर में पूर्व में भी चोरी हो चुकी है लेकिन मंदिर प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी कैमरे नही लगवाए गए हैं। थाना प्रभारी ने अपील की है कि लोग अपने घरों, मंदिरों और प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं, ताकि चोरियों पर अंकुश लग सके।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.