एमसीबीयू में 17 विषयों के 621 प्रतिभागियों ने दी परीक्षा,136 रहे अनुपस्थित
छतरपुर । महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर में 11 जून 23 रविवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक पी-एच.डी. प्रवेश परीक्षा का आयोजन कुलपति प्रो टीआर थापक एवं कुलसचिव डॉ.एसडी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन तथा शोध प्रभारी डा बीएस परमार के संयोजन में चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ हुआ। ओएमआर शीट पर हुई इस परीक्षा का परिणाम यथाशीघ्र जारी कर दिया जाएगा।
मीडिया प्रभारी डा सुमति प्रकाश जैन एवं सहा प्रभारी एनके पटेल के मुताबिक इस प्रवेश परीक्षा में एमसीबीयू में 17 विषयों के कुल 621विद्यार्थी शामिल हुए एवं 136 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
इस प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु वाणिज्य के प्राध्यापक डॉ बीके अग्रवाल को परीक्षा अधीक्षक, डॉ पीके जैन, डॉ आरपी कुम्हार, डॉ आरपी अहरवाल तथा डॉ के के गंगेले को सहायक अधीक्षक नियुक्त किया गया था। डॉ एचसी नायक तथा डॉ आरके पांडे को तकनीकी परामर्शदाता एवं हिमांशु अग्रवाल तथा बीडी नामदेव को स्थायी वीक्षक बनाया गया था। यूनिवर्सिटी के तीन बड़े हॉल एवं 13 कमरों में संपन्न हुई इस पीएचडी प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण कुलसचिव डा एसडी चतुर्वेदी एवं परीक्षा समिति के सदस्यों ने किया।
परीक्षा अधीक्षक डा बीके अग्रवाल के मुताबिक निर्धारित समय के बाद परीक्षा स्थल पर आने वाले कतिपय विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा।परीक्षा में मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ ले जाने पर पाबंदी लगाई गई थी।बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के बैग, बस्ते, मोबाइल, स्मार्ट वाच आदि भूगोल विभाग में रखने की समुचित व्यवस्था की गई थी।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.