Explore

Search

Monday, December 23, 2024, 5:35 pm

Monday, December 23, 2024, 5:35 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए आयाम स्थापित कर रहा हमारा देश: डॉ. वीरेन्द्र कुमार

भाजपा
Share This Post

भाजपा ने आयोजित किया लाभार्थी सम्मेलन, दी गई योजनाओं की जानकारी

छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को शहर के मोटे के महावीर मंदिर परिसर में स्थित अटल सभागार में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत 20 मई को अपने सफलतम 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया है, जिसके बाद 30 मई से 30 जून तक देशव्यापी आयोजन किए गए। इस दौरान जिन स्थानों पर कार्यक्रम नहीं हो सके, वहां पर अब कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में आज छतरपुर में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भाजपाबड़ी संख्या में प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थी सम्मिलित हुए। लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के द्वारा अर्जित की गई अन्य सफलताओं से भी अवगत कराया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता यादव, जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उर्मिला साहू, सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष घासीराम पटेल, मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला, जयराम चतुर्वेदी सहित तमाम कार्यकर्ता और लाभार्थी मौजूद रहे।


Share This Post

Leave a Comment