भारत ने पिछले दस वर्षों में जो तरक्की- की है, उसकी चर्चा दुनिया भर के देशों में हो रही*
गणेश सिंह
*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा*
सुधीर गुप्ता
भोपाल,20/03/2024। मध्यप्रनदेश भारतीय जनता पार्टी के विदेश विभाग द्वारा “MP Beyond Boundaries, NRIs Virtual Interactive Meet” का आयोजन किया गया। भाजपा संसदीय दल के सचिव व सतना सांसद श्री गणेश सिंह और मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, भाजपा विदेश विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले वर्चुअल मीट में शामिल हुए। वर्चुअल मीट को भाजपा विदेश विभाग के प्रदेश संयोजक श्री रोहित गंगवाल ने भी संबोधित किया ।
वर्चुअल मीट को संबोधित करते हुए सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले दस वर्ष में देश ने विभिन्न् क्षेत्रों में जिस तरह से तरक्की की है, उसकी चर्चा दुनिया भर के देशों में हो रही है। उन्होंीने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच ने लोकसभा चुनाव के लिए “विकसित भारत” का लक्ष्य निर्धारित किया है। हमारा देश 2047 में जब अपनी आज़ादी का 100वां वर्ष मनाएगा, तब तक हमारा देश पूर्ण विकसित भारत बन जायेगा। इस लक्ष्य को लेकर लोकसभा चुनाव में पूरे देश में अभियान शुरू किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस दृढ़ संकल्प के साथ भाजपा विदेश विभाग की टीम चुनाव के मैदान में उतरी है, यकीनन आप और हम मिलकर लोकसभा चुनाव में नया इतिहास रचते हुए “अबकी बार 400 पार” के मिशन को जरूर पूरा करेंगे।
मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने वर्चुअल मीट को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया के 35 से अधिक देशों के मेरे परिवारजन, मेरे प्रदेश के निवासी आज इस वर्चुअल मीट से जुड़े हैं। एक समय था जब मेरा लोकसभा क्षेत्र बहुत पिछड़ा था, स्वास्थ्य सेवाएं नहीं थी, बिजली की समस्या थी। विकास के लिए सपना देख रहे थे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में अब हमारे क्षेत्र में तीन मेडिकल कॉलेज हैं, नर्सिंग कॉलेज प्रारम्भ करने की प्रक्रिया चल रही है। आज क्षेत्र में सैनिक स्कूल है, हमारे क्षेत्र के बच्चों को पॉयलेट ट्रेनिंग के लिए सुविधाएं मिल रही है। रेलवे के क्षेत्र में भी अद्भुत परिवर्तन हुआ है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारे क्षेत्र में चार नए रेलवे मार्ग तैयार हुए हैं। 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन भी क्षेत्र में हो गया है। ऐसे अनेक कार्यों के साथ मेरा लोकसभा क्षेत्र निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है। उन्होंीने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। आपका और हमारा एक ही उद्देश्य है देश और समाज की सेवा करना। हम सब मिलकर कार्य करें और 2024 के लोकसभा चुनाव को ऐतिहासिक बनाएं।
विदेश संपर्क विभाग के सह-संयोजक डॉ. सुधांशु गुप्ता ने कहा कि इस बार हमें मध्यप्रदेश की 29वीं लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में भी भाजपा को जिताकर इतिहास रचना है। हमारी पूरी टीम, पूरी ताकत के साथ इस 29वीं सीट पर कार्य कर इसे कमल रूपी बनाकर प्रधानमंत्री मोदी जी को भेंट करे, यह हमारी दिली तमन्ना है। मुझे यकीन है कि हम सभी मिलकर यह करके भी दिखाएंगे। वर्चुअल बैठक को किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री संजय सक्सेना ने भी संबोधित किया।
“वर्चुअल मीट” में विदेश विभाग के सह-संयोजक डॉ. सुधांशु गुप्ता और विश्व के करीब 35 से अधिक देशों के मध्यप्रदेश के NRIs जैसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, जापान, रूस, यूके, कनाडा, तंज़ानिया, डेनमार्क, न्यूज़ीलैंड, पोलैंड, नीदरलेंड और जर्मनी, हांगकांग, यूएई, नाइजीरिया सहित विदेश विभाग की अन्तरार्ट्रीय कोर टीम के सदस्य श्री जीतेन्द्र वैद्य (दुबई), श्री आदित्य प्रताप सिंह (यूके), श्री अचलेश अमर (यूएसए), श्री कुबेर सिंह (ऑस्ट्रेलिया), डॉ. संजय नागरकर (हांगकांग), श्री संजीव टंडन (नाइजीरिया), श्री विवेक रुसिआ (जर्मनी) मध्यप्रदेश कोर टीम के सदस्य श्री गौरव गोहद, श्री प्रद्युम्न इंगले, संभागीय टीम के सदस्य श्री अलोक आहूजा, श्री पंकज सिंह, श्री अमरीश कुमार चौरसिया, सुश्री हर्षा पचौरी, श्री राघवेंद्र सिंह कुशवाहा व अन्य सदस्य शामिल हुए।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
1 thought on “MP Beyond Boundaries, NRI वर्चुअल मीट” में सांसद श्री गणेश सिंह और श्री सुधीर गुप्ता के साथ 35 से अधिक देशों के NRIs हुए शामिल”
Good info and right to the point. I don’t know if this is
actually the best place to ask but do you guys have any ideea where
to hire some professional writers? Thank you 🙂 Lista escape room