— 300 करोड़ के निवेश से उभरेगा नया औद्योगिक युग
रायपुर, 26 मई 2025:
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर औद्योगिक और तकनीकी उन्नति के नए पथ पर अग्रसर है। देश की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ‘करमवीर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ ने रायपुर में 300 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ देश की सबसे आधुनिक ट्रांसफॉर्मर निर्माण इकाई स्थापित करने की घोषणा की है। यह निर्णय छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय ऊर्जा संरचना के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट के दौरान कंपनी के प्रबंध निदेशक विवेक जैन ने इस परियोजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर परियोजना की तकनीकी विशेषताओं, संभावित निवेश अवसरों और राज्य में रोजगार सृजन की दिशा में इसके योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई।
🔧 तकनीकी श्रेष्ठता की ओर बड़ा कदम
श्री विवेक जैन के अनुसार, प्रस्तावित निर्माण इकाई न केवल ट्रांसफॉर्मर उत्पादन में तकनीकी रूप से सबसे उन्नत होगी, बल्कि यह देश भर की ऊर्जा आवश्यकताओं की आपूर्ति करने में ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को भी बल प्रदान करेगी। इस यूनिट से निर्मित ट्रांसफॉर्मर पूरे देश में सप्लाई किए जाएंगे, जिससे रायपुर अब राष्ट्रीय ट्रांसफॉर्मर हब के रूप में उभरेगा।
🏛️ राज्य सरकार का समर्थन, आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की ओर
“यह केवल एक निवेश परियोजना नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ की तकनीकी प्रगति और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक निर्णायक कदम है। हमारी सरकार इस परियोजना को हरसंभव समर्थन देगी ताकि छत्तीसगढ़, ‘विकसित भारत 2047’ के निर्माण में एक मजबूत साझेदार बने।” मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
यह परियोजना न केवल ऊर्जा क्षेत्र के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर भी सृजित करेगी। इसके साथ ही, यह पहल ‘मेक इन छत्तीसगढ़’ अभियान को और अधिक सशक्त बनाएगी।
👥 राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी रहे उपस्थित
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह तथा छत्तीसगढ़ की इनवेस्टमेंट कमिश्नर श्रीमती ऋतु सेन भी उपस्थित रहीं। दोनों अधिकारियों ने निवेश परियोजना की संरचनात्मक योजना, लॉजिस्टिक्स और राज्य के औद्योगिक परिदृश्य में इसके प्रभाव पर सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया।
🔚 निष्कर्ष: नई ऊर्जा, नया छत्तीसगढ़
यह परियोजना रायपुर को सिर्फ एक औद्योगिक केंद्र ही नहीं बनाएगी, बल्कि राज्य की छवि को एक तकनीकी रूप से उन्नत, आत्मनिर्भर और निवेश-मैत्रीपूर्ण गंतव्य के रूप में राष्ट्रीय मंच पर पुनर्स्थापित करेगी। जब राष्ट्र 2047 के विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है, तब छत्तीसगढ़ इस यज्ञ में अपना सार्थक योगदान सुनिश्चित करता दिखाई दे रहा है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.

