Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, July 27, 2024, 12:50 pm

Saturday, July 27, 2024, 12:50 pm

Search
Close this search box.

निसाल ग्‍लोबल ईवी की बिक्री ने 1 मिलियन यूनिटों का आंकड़ा पार किया

Share This Post

योकोहामा, जापान – निसान मोटर कंपनी लिमिटेड ने इलैक्ट्रिक वाहनों की 1 मिलियन यूनिटों की ग्‍लोबल बिक्री दर्ज कराने की आज घोषणा की है।

दिसंबर 2010 में निसान लीफ (LEAF) के लॉन्‍च के बाद से अब तक दुनियाभर में इसकी 650,000 यूनिटों की बिक्री दर्ज की जा चुकी है। फिलहाल इस मॉडल को जापान, अमेरिका और यूरोप में करीब 50 अलग-अलग बाजारों में बेचा जा रहा है, और दुनियाभर में ग्राहकों द्वारा इसे काफी पसंद किया जाता है। यहां तक कि अलग-अलग बाजारों में इसे कई प्रतिष्ठित पुरस्‍कारों से सम्‍मानित भी किया जा चुका है।

2022 में, निसान ने अपनी ऑल-इलैक्ट्रिक क्रॉसओवर निसान आरिया की बिक्री शुरू की थी। आरिया में निसान के नवीनतम डिजाइन मुहावरों और टैक्‍नोलॉजी का मेल समाया है, जैसे e-4ORCE ऑल व्‍हील कंट्रोल तथा ProPILOT 2.0 उन्‍नत ड्राइवर सपोर्ट। इसे बेहतरीन डिजाइन के लिए जापान में ऑटो कलर अवार्ड 2021 ग्रां प्री तथा जर्मनी में रैड डॉट डिजाइन अवार्ड मिल चुका है। आरिया को Wards 10 Best Interiors & UX list में भी शामिल किया जा चुका है।

उल्‍लेखनीय है कि 2022 में, निसान ने जापान के मिनीव्‍हीकल मार्केट में पहली ईवी लॉन्‍च की थी। इसे अपने शानदार केबिन, शक्तिशाली लेकिन स्‍मूद एक्‍सलरेशन, बेहतरीन डिजाइन वाले इंटीरियर और दैनिक ड्राइविंग के लिहाज़ से पर्याप्‍त क्रूज़‍िंग रेंज के लिए 50,000 से ज्‍यादा यूनिटों के ऑर्डर मिल चुके हैं।

सकूरा को जापान में तीन प्रतिष्ठित पुरस्‍कारों से नवाज़ा गया है:
 2022-2023 जापान कार ऑफ द ईयर; यह इस पुरस्‍कार को जीतने वाला पहला मिनीव्‍हीकल है, और मार्केट में इलैक्ट्रिफिकेशन को गतिशीलता देने के इसके योगदान के लिए यह पुरस्‍कार प्रदान किया गया है
 2023 RJC कार ऑफ द ईयर
 2023 JAHFA कार ऑफ द ईयर

निसान ने अपनी निसान एंबीशन 2030 लॉन्‍ग-टर्म विज़न, के तहत् वर्ष 2030 तक 19 ईवी मॉडलों को लॉन्‍च करने की योजना बनायी है। कंपनी ने वित्‍त वर्ष 2028 तक इन-हाउस तैयार की गई ऑल-सॉलिड-स्‍टेट बैटरियों से लैस ईवी लॉन्‍च करने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है। साथ ही, निसान दुनियाभर में अपने ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों के मुताबिक, ईवी पेशकश में विस्‍तार की भी तैयारी में जुटी है।

ईवी की क्षेत्रवार संचयी बिक्री
जापान 230,000
उत्‍तरी अमेरिका 210,000
यूरोप 320,000
चीन 230,000
अन्‍य क्षेत्र 10,000
कुल 1,000,000
टिप्‍पणियां:
– 30 जून, 2023 की स्थिति
– इन आंकड़ों को राउंड ऑफ किया गया है, व्‍हीकल यूनिटों का प्रतिनिधित्‍व करते हैं


Share This Post

Leave a Comment