विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने विधायक निधि से आवंटित किया बजट, कलेक्टर को भेजे अनुशंसा पत्र
बिजावर। विगत दिनों बिजावर विधानसभा के विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने अपनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानकर निराकरण कराने का भरोसा दिया था। अपनी घोषणाओं के अनुरूप विधायक श्री शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों को 43 लाख 75 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है और कार्यों के लिए बजट आवंटित कर कलेक्टर को अनुशंसा पत्र लिखकर कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया है। बताते चलें कि उक्त सभी विकास कार्य विधायक निधि से पूरे कराए जाएंगे और कार्यों की निर्माण एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायतें रहेंगी।
हासिल जानकारी के अनुसार जिन गांवों को विकास कार्यों की सौगात मिली है उनमें विधानसभा क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक गांव शामिल है। विधायक श्री शुक्ला ने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत इकारा के बरा पुरवा में एक लाख की लागत से सार्वजनिक चबूतरा, ग्राम पंचायत गुलाट के मैदनीपुरा में 1.75 लाख की लागत से नलकूप खनन, ग्राम पंचायत खैराकला में 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत मोटा पुरवा के रमपुरा में 4 लाख की लागत से सार्वजनिक चबूतरा एवं बाउंड्री वाल, ग्राम पंचायत कटारा के ग्राम पलरया में 4 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, नगर परिषद बिजावर में 5 लाख की लागत से मांगलिक भवन, ग्राम पंचायत भारतपुरा के सेंपुरा में 3 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत विजयपुर में 4.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत रामपुर में 4 लाख की लागत से सामुदायिक भवन की बाउंड्री वाल, ग्राम पंचायत बिलगांय के ग्राम पुखरेला में 3 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत बूदौर के बजरंगगढ़ में 4 लाख की लागत से सामुदायिक भवन की बाउंड्री वाल और ग्राम पंचायत सींगौन के ग्राम दिदौल में 4.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। उक्त सभी कार्यों के लिए विधायक निधि से बजट आवंटित कर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने कलेक्टर को अनुशंसा पत्र लिखकर कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विधायक श्री शुक्ला ने विभानसभा के अन्य ग्रामीण अंचलों में 1 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपए के विकास कार्य शुरू कराए थे जिनका कार्य प्रगतिरत है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.