चौकीपुरवा में ग्राम पंचायत मोरबा के नवीन भवन का हुआ लोकार्पण
छतरपुर। सोमवार को छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चौकीपुरवा में बनाए गए ग्राम पंचायत मोरबा के नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि उक्त भवन 14.48 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है जिसकी आधारशिला पूर्व में विधायक द्वारा रखी गई थी। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना और उनका निदान कराने का भरोसा दिलाया।
विधायक आलोक चतुर्वेदी ने बताया कि वे अपनी विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में बैठक सहित पंचायत सबंधी अन्य कार्यों
