चौकीपुरवा में ग्राम पंचायत मोरबा के नवीन भवन का हुआ लोकार्पण
छतरपुर। सोमवार को छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चौकीपुरवा में बनाए गए ग्राम पंचायत मोरबा के नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि उक्त भवन 14.48 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है जिसकी आधारशिला पूर्व में विधायक द्वारा रखी गई थी। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना और उनका निदान कराने का भरोसा दिलाया।
विधायक आलोक चतुर्वेदी ने बताया कि वे अपनी विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में बैठक सहित पंचायत सबंधी अन्य कार्यों के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन बनवाने के लिए संकल्पित हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत मोरबा का पंचायत भवन बनवाया गया है। पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया, तदुपरांत विधायक ने फीता काटकर पंचायत भवन को लोकार्पित किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, जिला पंचायत सदस्य भागीरथ पटेल, जनपद सदस्य अनिल शिवहरे, सरपंच खौंप महेश यादव, सरपंच हमा आशीष गोस्वामी, सरपंच ब्रजपुरा पंकज मिश्रा, सरानी सरपंच बिहारी कुशवाहा, डॉ. रविन्द्र पटेल, ब्रजेश तिवारी, मलखान पटेल, कपिल रिछारिया, शिवप्रताप सिंह, अवधेश सोनकिया, भगवतशरण रावत, देवेन्द्र अरजरिया, मुकेश रावत, हृदयशाह परमार, सोनू धारीवाल, रंजीत सिंह, राकेश पटेल, भूपेन्द्र तिवारी के अलवा मोरबा सरपंच कुंवरलाल पटेल, सचिव अमर सिंह, रोजगार सहायक जीतेन्द्र सिंह, पटवारी नेहा पाण्डेय और ग्रामीण उपस्थित रहे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.