Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, July 27, 2024, 9:37 am

Saturday, July 27, 2024, 9:37 am

Search
Close this search box.

मतदाता जागरूकता पर हुआ व्याख्यान माला का आयोजन

मतदाता
Share This Post

मतदाता मतदान से ला सकते हैं क्षेत्र में बदलाव

छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के सभागार में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। व्याख्यान माला की मुख्य वक्ता ममता मिश्र, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी, विशिष्ट वक्ता चन्द्र प्रभा तिवारी रहीं।

मुख्य वक्ता ममता मिश्र ने अपने वक्तव्य में मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और लोगों के लिए अपनी बात रखना जरूरी है। जिसका सशक्त माध्यम मतदान ही है लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार जनता द्वारा चुनी जाती है और देश की उन्नति चुनी हुई सरकार द्वारा होती है। सभी को वोट देने का अधिकार है। मतदान करके आप अपने समुदाय में बदलाव ला सकते हैं। विश्वविद्यालय की अनुशासन और शैक्षणिक व्यवस्था देखकर विश्वविद्यालय प्रबन्ध तंत्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के लिए उत्कृष्ट विश्वविद्यालय की स्थापना करके कुलाधिपति एवं चेयरमैन ने निस्वार्थ भाव से इस पुण्य कार्य को करने का जो बीड़ा उठाया है इसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं।

विशिष्ट वक्ता चन्द्रप्रभा तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मतदान करना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आप किसी कानून को तभी निरस्त कर सकते हैं जब अधिकांश नागरिक उससे सहमत हों। मतदान अपनी सरकार के साथ अधिक नागरिक रूप से जुडऩे का एक तरीका है। अपनी आवाज़ सुनकर और उन लोगों के विचारों का प्रतिनिधित्व करके दुनिया में बदलाव लाना महत्वपूर्ण है जिनके पास कोई आवाज़ नहीं है।


Share This Post

Leave a Comment