Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, November 22, 2024, 5:51 pm

Friday, November 22, 2024, 5:51 pm

Search
Close this search box.

नायब तहसीलदार के आदेश के बाद भी नहीं मिल रहा जमीन पर कब्जाI

Share This Post

आरआई पर लगे पैसे लेने के आरोप, सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत

छतरपुर। राजनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम तिलौंहा के एक व्यक्ति ने आरआई पर पैसे लेकर काम न करने के आरोप लगाए हैं। तिलौंहा निवासी करन कुशवाहा का कहना है कि गांव के कुछ लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया था। इस आशय की याचिका राजनगर के नायब तहसीलदार न्यायालय में दायर की गई। दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद नायब तहसीलदार ने उसके पक्ष में आदेश दिया था लेकिन आरआई की लापरवाही के चलते उसे आज तक उसकी जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका है। करन का आरोप है कि आरआई रामदयाल ने उसे कब्जा दिलाने के एवज में 4 हजार रुपए भी लिए थे लेकिन उसके बाद भी उसकी जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया है। करन ने इस आशय की शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 और कलेक्टर से की है। करन का यह भी आरोप है कि आरआई ने उसकी जमीन पर कब्जा करने वालों से पैसे ले लिए हैं जिस कारण आरआई के द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। नायब तहसीलदार राजनगर के आदेश में लेख है कि आरआई, पटवारी और पुलिस आवेदक को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाएं लेकिन उक्त आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। बहरहाल शिकवा-शिकायतों के बाद अब देखना यह है कि आखिर कब तक करन कुशवाहा को उसकी जमीन पर कब्जा मिल पाता है।


Share This Post

Leave a Comment